दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ल्युसिल रैंडन (Lucile Randon) का हाल ही में 118 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे फ्रांस की सुपरसेटेनेरियन (supercentenarian) 110 साल से अधिक जीवित रहने वाली) महिला और संसार छोड़ते समय दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान (world’s oldest verified living person) थीं. सिस्टर आंद्रे के रूप में मशहूर ल्युसिल रैडन ने फ्रांस बहुत लंबे समय तक नर्स के रूप में मानवता की सेवा की थी. इतना ही नहीं उनके नाम कोविड-19 संक्रमित होकर बचने वाले सबसे उम्रदराज इंसान होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. अपनी मृत्यु के समय भी वे दुनिया की अब तक की चौथी सबसे उम्रदराज व्यक्ति थीं.
उम्र दराज व्यक्ति और महिला
ल्युसिल रैंडन के नाम 118 साल 340 साल जीवित रहने का रिकॉर्ड है और 19 अप्रैल 2022 से वे दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति बन गई थीं जब काने तनाका ने निधन के बाद वे दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बन गई थीं. काने तनाका के नाम 119 साल 107 दिन तक जीवित रहने का रिकॉर्ड था और वे दुनिया में सबसे लंबा जीवन जीने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर थीं जबकि रैंडन चौथे स्थान पर हैं.
प्रथम विश्व युद्ध से एक दशक पहले जन्म
सिस्टर आंद्रे का जन्म दक्षिण फ्रांस में 11 फरवरी 1904 को हुआ था. उसके पैदा होने के एक दशक बाद दुनिया में पहला विश्व युद्ध शुरु हुआ. उसके बाद उन्होंने अपने जीवन में दुनिया के कई उतारचढ़ाव देखे जिनमें कोविड का दौर भी शामिल है. उन्हें खुद भी कोविड संक्रमण हो गया था. अपने 117 वें जन्मदिन के पहले वे सार्स कोव-2 की जांच मं पॉजिटिव पाई गईं थीं.
क्या थी उनकी अंतिम इच्छा
ल्युसिल रैंडन ने 75 साल की उम्र तक नर्स की तरह काम किया और पिर टोउनोन के नर्सिग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उनके निदन पर उनके नर्सिंग होम के प्रवक्ता डेविड टवेला ने बताया कि यह बहुत दुख की बात है, लेकिन उनकी बहुत इच्छा थी की वे अपने प्यारे भाई के पास चले जाएं. उनके लिए यही उनके लिए मुक्ति थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: France, Research, World
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 14:12 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post