नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दो दशक पहले गुजरात में हुए दंगे पर बीबीसी की तरफ से तैयार एक डॉक्यूमेंट्री को भारत ने औपनिवेशिक मानसिकता से प्रेरित, और गुमराह करने वाला करार दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंद बागची ने इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों को प्रोपेगंडा करार दिया है। भारत की यह तीखी प्रतिक्रिया तब आई है जब ब्रिटेन के पीएम रिषि सुनक ने भी इस डाक्यूमेंट्री में दिए गए तथ्यों को खारिज कर दिया है और कहा है कि इसमें जिस तरह का चरित्र दिखाने की कोशिश की गई है उससे सहमत नहीं है।
भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर दी थी चेतावनी
उधर, तत्कालीन विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने भी कहा है कि बतौर विदेश सचिव वर्ष 2002 के दंगे के दौरान ब्रिटेन उच्चायुक्त की तरफ से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर चेतावनी दी थी। बागची ने कहा कि, यह डाक्यूमेंट्री भारत में दिखाने के लिए नहीं है। हमें लगता है कि यह दुष्प्रचार का ही एक हिस्सा है जो एक खास तरह की अप्रतिष्ठित नजरिए को आगे बढ़ाता है। यह पक्षपातपूर्ण है और सही मायने में पूछा जाए तो औपनिवेशिक मानसिकता से प्रेरित है।
‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ बीबीसी की डाक्यूमेंट्री
यह इसे बनाने वाली एजेंसी या उसके निर्माता की सोच को भी बताता है जो इस तरह के नजरिए को काफी समय से आगे बढ़ाते रहे हैं। सही मायने में हम इस तरह की कोशिश को कोई भाव नहीं देना चाहते। बीबीसी की इस डाक्यूमेंट्री का नाम है ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’। दावा किया गया है कि बीबीसी ने ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से लिए गये गोपनीय कागजातों के आधार पर इसे तैयार किया है। ये गोपनीय कागजात वर्ष 2002 में नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के तरफ से अपने हेडक्वार्टर को भेजे गये रिपोर्ट से संबंधित हैं।
विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने किया एक अहम खुलासा
गुरुवार को इस बारे में एक अहम खुलासा तब के विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने की है। उन्होंने कहा है कि, ‘मैं उस समय विदेश सचिव था। मुझे उस समय ब्रिटेन के उच्चायोग ने जो गड़बडि़यां की थी उसके बारे में जानकारी है। तब उच्चायोग ने अपनी टीम गुजरात भेजी थी और एक बहुत ही आपत्तिजनक रिपोर्ट दिल्ली में यूरोपीय संघ (ईयू) के दूसरे राजदूतों को भेजी थी। ईयू के एक राजनयिक ने मुझे इसके बारे में जानकारी दी तो मैंने उन्हें चेतावनी दी कि वह हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नही करे।’
बीबीसी की इस विवादित डाक्यूमेंट्री को ब्रिटेन के संसद में पाकिस्तानी मूल के एक सांसद इमरान हुसैन ने उठाया था। लेकिन पीएम सुनक ने साफ तौर पर कहा है कि इसमें जिस तरह से माननीय नेता (पीएम मोदी) का चरित्र दिखाया गया है उससे वह सहमत नहीं है। ब्रिटेन में रहने वाले भारतवंशी भी इस रिपोर्ट के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- टाइगर मच्छर पर बेअसर हो रहे कीटनाशक, जानिए क्या है बचाव
यह भी पढ़ें- Fact Check: नोटों पर कुछ लिखे होने से उसके अवैध या अमान्य होने का दावा गलत और मनगढ़ंत
Edited By: Ashisha Singh Rajput
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post