PATNA : रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजपा के साथ जदयू भी लगातार हमलावर है। जहां जदयू के कई नेता शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। वहीं अब शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस (Bihar ducation Minister Ramcharitmanas Controversy) वाले बयान पर महाभारत में जदयू के परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विवादित बयान देने को लेकर शिक्षा मंत्री को चिरकुट करार दिया।
खगड़िया के परबत्ता से विधायक बने डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि हमारी सहनशीलता को वह मजबूरी नहीं समझे, यही बात उन्होंने किसी दूसरे धर्म के लिए कहीं होती तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाता। इस बात को वह समझें और चुपचाप माफी मांगे। हमारे आस्था को वह बार-बार ठेस पहुंचा रहे हैं। इसमें वाह-वाही नहीं हो रही है।
दूसरा धर्म कर्म कबूल कर लें
परबत्ता विधायक ने कहा – शिक्षा मंत्री बार बार राम चरित मानस को लेकर विवादित बयान दे रहें हैं। जो बताता है कि उन्हें हिन्दुत्व में विश्वास नहीं है। वह अपने ही धर्म के बारे में बोलकर एकदम चिरकुट वाला काम किए हैं। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद सभी हिंदू धर्म के लोग दुखी हैं। हिंदू धर्म की बुराई बर्दाश्त के बाहर है. किसी भी हाल में उनका अपमान नहीं सहेंगे। जो बयान उन्होंने दिया है उससे दुखद कुछ नहीं हो सकता है। केवल हिंदू ही नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी दुखी हैं।
जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है। उन्हें टेबलेट देकर इलाज कराने की जगह प्रोपर इलाज कराने की जरुरत है। यदि वह रामचरितमानस नहीं मानते हैं तो उन्हें दूसरा धर्म इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post