Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव एवं आयोग के अन्य सदस्य बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे. स्थानीय परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्य पोटका की आंगनबाड़ी और सुंदरनगर स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. पोटका में पिछली और हैंसलबिल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. वहां से लौटने के बाद सुंदरनगर स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय में में फुटबॉल ट्रेनर और हॉकी ट्रेनर नियुक्त करने का निर्देश दिया. आयोग की अध्यक्ष काजल यादव ने पोटका आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जहां की सफाई व्यवस्था देख आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी को सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई व्यवस्था को छोड़ दिया जाए तो लगभग सारी व्यवस्था ठीकठाक कही जा सकती है, लेकिन सफाई व्यवस्था की अनदेखी नहीं की जा सकती है. सफाई व्यवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें : पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव को लेकर बैठक, 20 जनवरी को नामांकन करेंगे पवन अग्रवाल
फुटबॉल एवं हॉकी ट्रेनर नियुक्त करने का निर्देश
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुंदरनगर का निरीक्षण के बाद आयोग की अध्यक्ष ने शाम में परिसदन में उपायुक्त, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की मांग के अनुरूप ने हॉकी स्टिक, गेंद और बास्केटबॉल की की व्यवस्था तथा उक्त खेल के ट्रेनर की नियुक्ति करने का निर्देश दिया. बैठकम जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला श्रमायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने आश्वास्त किया कि फंड का आकलन करने के बाद जल्दी ही ट्रेनरों की नियुक्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : कांड्रा के लखना सिंह घाटी में फोर्ड गाड़ी ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post