First Cars of Indians Celebreties: अगर आप गाड़ियों के शौक़ीन हैं तो पहली कार हमेशा सभी के लिए बेहद ख़ास होती है, फिर चाहे आप आम इंसान हों या फिर कोई सेलिब्रिटी. कई लोगों को अपनी पहली गाड़ी से इस कदर लगाव होता है कि वो इसे सालों साल अपने गैरेज में संभाल कर रखते हैं. आज हम आपको Indian Celebrities की पहली Car के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी इनके लिए बेहद ख़ास है. इन मशहूर हस्तियों में से कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने दशकों पुरानी अपनी पहली कार को संभालकर रखी है.
ये भी पढ़िए: 90s के वो 10 मशहूर टीवी धारावाहिक जिन्हें आप आज भी देखना पसंद करेंगे
चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से मशहूर भारतीय हस्तियां हैं-
1- Sachin Tendulkar
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लग्ज़री गाड़ियों का काफ़ी शौक है. वो फ़रारी से लेकर पोर्श तक कई प्रीमियम कार्स के मालिक रह चुके हैं, लेकिन ‘मास्टर ब्लास्टर’ की पहली कार Maruti 800 थी, जो उन्होंने आज तक संभाल कर रखी है.
2- Rajnikanth
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) आज भी बेहद साधारण जीवन शैली जीते हैं. कुछ साल पहले तक वो इनोवा से चलते थे, लेकिन अब उन्होंने लग्ज़री एसयूवी कार ख़रीद ली है. रजनीकांत की पहली कार Premier Padmini (Fiat 1100) थी.
3- Kajol
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) की पहली कार Maruti Suzuki 1000 थी. 1990 के दशक में मारुति सुजुकी 1000 एक प्रीमियम सेडान कार हुआ करती थी, जिसकी क़ीमत 4 लाख रुपये के क़रीब थी.
4- Imtiaz Ali
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के पास आज कई लग्ज़री कार्स हैं. लेकिन, इम्तियाज की पहली कार Maruti 800 थी. उन्होंने इस कार के साथ अपने बचपन के दिनों की एक तस्वीर भी साझा की थी.
5- Priyanka Chopra
पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल ‘The Hero’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज हॉलीवुड तक पहुंच चुकी प्रियंका की पहली कार Benz S class थी, जिसे उन्होंने ख़ुद के पैसों से ख़रीदी थी.
6- Shah Rukh Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. लेकिन जब वो दिल्ली में रहते थे तब उन्होंने Maruti Omni कार ख़रीदी थी. ये उनकी पहली कार थी.
7- Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लग्ज़री गाड़ियों का काफ़ी शौक है. आज उनके पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. लेकिन बिग बी की पहली कार Fiat 1100 थी, लेकिन उनकी पहली फ़ैमिली कार Ford Prefect थी.
8- Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान (Salman Khan) की पहली कार सेकंड हैंड Herald Car थी. ये वही कार थी, जिसका इस्तेमाल ऋषि कपूर ने साल 1985 की फ़िल्म ‘ज़माना’ के दौरान किया था.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post