हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति को आगे बढ़ाएगा आईएचसीएल तलजिंद्र सिंह ब्रांड संरक्षक, होटलों में प्रदेश की महिलाओं को प्रबंधन का कार्यभार देने के लिए तत्पर
टीम-पतलीकूहल-कुल्लू
भारतीय होटल कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ब्रांड संरक्षक तलजिंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल देव भूमि में हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति, खान, पान, वेशभूषा को आगे बढ़ाने के लिए आईएचसीएल प्रयासरत है। वहीं पर हिमाचल में नौ जवानों के लिए होटल प्रबंधन के लिए कौशल केंद्र खोलेगी ताकि देश युवा होटल व्यवसाय में आगे जा सके। वहीं, पर हिमाचल में विशेषकर महिलाओं को होटल प्रबंधन के लिए अवसर प्रदान करेगी ताकि महिलाएं भी पुरुषों के समकक्ष इस व्यवसाय में आगे आएं। हिमाचल में भी महिलाओं को होटल में बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। गुरुवार को बड़ागढ़ स्पा एवं रिजॉर्ट नग्गर में ताज गु्रप द्वारा इस होटल का प्रबंधन संभालते पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि ताज गु्रप भारत वर्ष में वह समूह है, जिसने पर्यटन को लेकर अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वैसे ही प्राकृतिक सौंदर्य से ओत-प्रोत है और यहां पर होटल के माध्यम से पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। क्योंकि यहां का वातावरण एक दम स्वास्थ्य वर्धक होने के साथ देश-विदेश के पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है।
उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली में ऐसे कई होटल हैं लेकिन बड़ागढ रिजॉर्ट एंड स्पा सिलेक्शन ब्रांड की तीन खूबियों में दो में पूरी तरह से खरा उतरा है, जिसे अब ताज गु्रप ने अपने प्रबंधन में ले लिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वैसे ही देवभूमि हैं और यहां पर पर्यटन व्यवसाय और आगे बढ़े इसकी पूरी संभावना है, जिसके लिए ताज समूह यहां पर हाई क्लास मेहमानों के लिए वह सब कर सकता है, जिसकी आवश्यकता रहती है। तलजिंद्र सिंह ब्रांड संरक्षक ताज गु्रप ने कहा कि यदि कुल्लू व हिमाचल प्रदेश में देश के कोने-कोने से हवाई सेवाएं शुरू होती हंै तो यहां पर हाई क्लास पर्यटक के साथ सभी पर्यटकों से पर्यटन व्यवसाय अत्यधिक बढ़ सकता है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया कि इस तरह की सुविधा यदि पर्यटकों को मिलेगी तो कारोबार और चमकेगा। इस अवसर पर आईएचसीएल के बांड संरक्षक तलजिंद्र सिंह, उपाध्यक्ष होटल ओपनिंग मनीष कुमार व बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा के मैनेजर नीलभ पांडे सहित नकुल परिवार इस अवसर पर उपस्थित रहे।
नकुल खुल्लर ने जताई खुशी
रिजॉर्ट एंड स्पा के मालिक नकुल खुल्लर ने खुशी जताते हुए कहा है कि यह मनाली के लिए बेहद खुशी की बात है कि बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा ताज का ब्रांड बन गया है। आज एक साधे समारोह में इंडियन होटल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट तलजिंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की। इस अवसर पर होटल के मालिक नकुल खुल्लर व उनके पिता अनिल खुल्लर, माता सरिता खुल्लर, पुत्र गुनाल खुल्लर, मनीष कुमार वीपी होटल ओपनिंग, नीलाभ कुमार होटल मैनेजर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडियन होटल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट तजिंदर सिंह ने बताया कि हिमाचल में यह कंपनी की चौथी संपत्ति हो गई है। उन्होंने कहा कि यह रिजॉर्ट कंपनी के नियमों में खरा उतरा है इसीलिए ताज ने अब होटल को अपने अधीन किया है। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post