कुरुक्षेत्र, 18 जनवरी (हप्र)
जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने धर्म प्रचार के कार्यक्रम के अंतर्गत थानेसर एवं लाडवा के दर्जनों गांवों में सत्संग किया तथा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने सत्संग में श्रद्धालुओं को धर्म और संस्कृति ज्ञान के साथ-साथ 2024 में होने वाले चुनावों में जग ज्योति दरबार की रणनीति बारे में भी अवगत करवाया। महंत ने सत्संग करते हुए कहा कि हमारे हिन्दू समाज के हर इंसान को आज जरूरत है कि अपने रीति-रिवाज, पूजा की विधि, कुल देवी, देवताओं और पितृ देवताओं को पहचानें। साथ ही उनकी विधि विधान से पूजा करें एवं उन्हें याद करें। उन्होंने कहा कि आधुनिकता का नकाब पहन कर हम अपने सनातन धर्म को भूल रहे हैं, लोक दिखावे और ऐशो आराम का जीवन जीने की चाह में भगवान को भी भुला बैठे हैं। महंत ने कहा कि आधुनिक होना बुरा नहीं है, परंतु अपने कुल देवी, देवता और पितृ देवताओं को याद न करना सबसे बड़ी भूल है। महंत ने अपील की कि हमें अपना खान-पान सुधारना चाहिए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post