सहदेई बुजुर्ग2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सहदेई बुजुर्ग के अंधराबड़ चौक पहाड़पुर तोई स्थित सेंटर आफ एक्सिलेंस फार फ्रुट्स केन्द्र का डीएम यशपाल मिणा ने परिभ्रमण किया। उन्होंने केन्द के अंदर इजरायल तकनीक पर जैविक विधि से उत्पादन हो रहे देशी और विदेशी फलों के बारे में कृषि वैज्ञानिक, इंचार्ज आलोक कुमार और तकनीकी प्रबंधक सर्वेश कुमार दुबे से जानकारी लिया। उसके अलावा उन्होंने पालिहाउस, टनल, नेटहाउस एवं खुले में उत्पादन हो रहे फलों का परिभ्रमण किया। पालिहाउस के अंदर लगाए गए स्ट्राबेरी, जी नाईन केला, ताइवानी पपिता, लीची का मदर ब्लॉक के अलावा हाइटेक पालिहाउस, जिसमें कोकोपीट और जैविक खाद से प्रजनन हो रहे रेड लेडी ताईवानी पपिता के पौधों को देखा और जानकारी लिया। उसके बाद डीएम यशपाल मिणा ने केन्द्र के अंदर खुले में उत्पादन होने के लिए लगाए गए हरमन 99 किस्म के सेब के पौधों को भी बारिकी से देखा और कृषि वैज्ञानिकों से सेब के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उसके अलावा राज्य भर के विभिन्न जिला से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आने वाले किसानों को किस तरह तरह से प्रशिक्षित दिया जा रहा है । डीएम ने मशरुम उत्पादन, शहद प्रोसेसिंग युनिट और बिना बीज वाले निंबू के पौधों को भी देखा। उन्होंने मौजूद कृषि वैज्ञानिक, इंचार्ज और तकनीकी प्रबंधक से केन्द्र के अंदर डैगन फ्रूट्स लगाने के लिए कहा और किसी तरह की परेशानी होने पर जानकारी देने की भी बात बताई।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post