- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Brahmin Society Gave Memorandum Regarding Sanatan Dharma Culture And Security Of Religious Places
गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते ब्राह्मण समाज संगठन के सदस्य व पदाधिकारी।
संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा द्वारा गुना जिले की ब्राह्मण समाज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सनातन धर्म के विशिष्ट दर्शनीय एवं आस्था की पवित्र धाम जोशीमठ की भयावह विनाश को देखते हुए देश के धर्मावलंबियों में व्याप्त रोष एवं पीड़ा को देखते हुए एवं प्रकृति के विरुद्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ब्राह्मण समाज ने कहा कि अगर सरकार जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो ब्राह्मण समाज पूरे देश मे आंदोलन करेगा। ब्राह्मण समाज द्वारा प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि सनातन धर्म की संस्कृति आस्था श्रद्धा दर्शन पूजन-अर्चन के ऐसे आराध्य स्थलों की पवित्रता सुरक्षा एवं संरक्षण बनाए रखने एवं प्राकृतिक भूगर्भीय संरचना में छेड़छाड़ रोकने के लिए तथा समस्त धार्मिक स्थलों मठों सप्तपुरी एवं चारों धामों के मंदिरों को पर्यटन, विलासता, पिकनिक, हनीमून और मौज-मस्ती, असामाजिक गतिविधियों जो धार्मिक स्थलों की पवित्रता, धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाती है, उनको रोकने की कार्रवाई करने की मांग व उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण, जीर्णोद्धार करने की मांग की।
सभी धर्मों के पूजा स्थलों की पवित्रता रखने की मांग ब्राह्मण समाज ने कहा है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई। तो विवश होकर देश के सभी धर्मावलंबियों, सनातन धर्मावलंबियों द्वारा, धर्म के पुरोहितों, धर्म आचार्यों द्वारा विवश होकर पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा।
सभी धर्मों के पूजा स्थलों की पवित्रता बनाए रखने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष शरद दीवान, नरेंद्र भारद्वाज एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता लखन शास्त्री एवं आलोक नायक ने बताया कि संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संयोजक राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुना जिले से सनाढ्य सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. देवीशंकर शर्मा तथा उनके सहयोगी डॉ. ओपी बिरथरे, राजकुमार पाटई, राजेश जोशी, रामकृष्ण शर्मा, राकेश शर्मा, अमित शर्मा, अशोक उपाध्याय, आलोक नायक, चंदन परिहार, वीके शर्मा, हरेंद्र भार्गव, जितेंद्र शर्मा द्वारा सहभागिता की ज्ञापन में महाराष्ट्रीय ब्राह्मण समाज, महाराष्ट्रीयन समाज के अन्य पदाधिकारियों में पीएम अत्रे, विशाल डोके, विजय पुरोहित, कुशल पुरोहित, सौरभ देव उपस्थित रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post