हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली का सफेद, गुलाबी, लाल,पीला और नीला रंग का कई तरह का मतलब होता है. आईए जानते हैं व्यक्ति की हथेली का रंग किस तरह के संकेत देता है.
Image Credit source: pixabay.com
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की हथेली पर बनी तरह-तरह की लकीरें, निशान, तिल और अंगों की बनावट से व्यक्ति के भविष्य और उसके स्वभाव के बारे में काफी कुछ जानकारियां हासिल की जाती हैं. हथेली पर बनी लकीरों से जहां व्यक्ति के भाग्यशाली, धनी और भौतिक सुख के बारे में पता चलता है वहीं हथेली के रंग से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में पता चलता है. हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली का सफेद, गुलाबी, लाल,पीला और नीला रंग का कई तरह का मतलब होता है. आईए जानते हैं व्यक्ति की हथेली का रंग किस तरह के संकेत देता है.
गुलाबी हथेली का हस्तरेखा ज्योतिष में महत्व
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्ति की हथेली का रंग गुलाबी होता है ऐसे व्यक्ति का जीवन काफी सुखमय तरीके से बीतता है. ऐसे लोग अपने जीवन में ऐसा काम करते हैं जिसकी प्रशंसा पूरे समाज में होती है. इनका करियर अच्छा रहता है. ऐसे लोग अपने क्षेत्रों में ऊंचा हासिल करने में कामयाब रहते हैं. समाज में इनका मान-सम्मान होता है. ऐसे लोग बहुत ही कम उम्र में लोकप्रियता को हासिल करते हैं. ऐसे लोग काफी भाग्यशाली होते हैं.
सफेद रंग की हथेली
कई लोगों की हथेली का रंग सफेद होता है. हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली का रंग सफेद होता है वे मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे लोग बहुत ही भावुक स्वभाव के होते हैं. ये लोग कम मिलसार होते हैं. ऐसे लोग किसी बात को बहुत जल्दी ही अपने मन में बैठा लेते हैं.
लाल रंग की हथेली का मतलब
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली का रंग लाल होता है उनके अंदर आत्मविश्वास काफी होताा है. ऐसे लोग काफी दूरदर्शी भी होते हैं. इस तरह के लोग काफी शौकीन स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग उच्च जीवन शैली में जीते हैं. ये किसी काम को करने में डरते नहीं क्योंकि इनका स्वभाव काफी साहसी और निडर होता है.
पीली हथेली का मतलब
कई लोगों की हथेली का रंग पीला या मटमैला रंग का होता है. हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग जल्दी-जल्दी बीमार होते हैं. इन लोगों का स्वभाव काफी चिड़चिड़ा होता है. ऐसे लोग काफी मेहनत करने के बाद ही धन कमा पाते हैं. भाग्य का साथ इन्हें बहुत ही कम मिलता है जिस कारण से ये आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post