अंबाला, जागरण संवाददाता। हरियाणा में ओवरलोडिंग वाहनों पर मेहरबानी कर एजेंट और कर्मचारियों के माध्यम से मंथली इकठ्ठा करने वाले डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट आफिसर (डीटीओ) में अंबाला के रमित यादव का नाम भी जुड़ गया है। यादव ने दस माह पहले ही अंबाला मेें चार्ज संभाला था, लेकिन उनके पास यमुनानगर और पंचकूला का भी अतिरिक्त कार्यभार था। जिस तरह से अधिकारी यह कार्यभार अधिक होता है, उसी तरह एजेंटों से भी तार दूसरे जिलों से जुड़ते चले गए।
इससे पहले भी डीटीओ रहे अमरेंद्र सिंह को भी ओवरलोडिंग वाहनों के मालिकों से मंथली के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अमरेंद्र सिंह का तबादला अंबाला से होने के बाद उनको एसडीएम कैथल लगाया गया था, लेकिन जांच में विजिलेंस ने उनको गिरफ्तार किया था। अभी यह मामला लोग भूले भी नहीं थे कि यमुनानगर डीटीओ भी मंथली के खेल में पकड़े गए। ऐसे हालात में अंबाला के डीटीओ रमित यादव को यमुनानगर का कार्यभार भी दे दिया गया। ओवरलोडिंग वाहनों से मंथली का खेल नया नहीं है।
स्टीकर लगाकर ओवरलोडेड वाहनों निकालते थे
ओवरलोडेड वाहनों से एक खास अंदाज में मंथली वसूलने का मामला भी सामने आ चुका है। जिन वाहनों से मंथली मिल चुकी होती थी, उनके फ्रंट पर एक स्टीकर लगा दिया जाता था। इसी स्टीकर को देखने के बाद उसे आगे के लिए रवाना कर दिया जाता था। लेकिन यदि यह स्टीकर ओवरलोडेड वाहन पर नहीं मिलता, तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई का डर दिखाया जाता। ऐसे में वाहन चालक रिश्वत देकर अपने वाहन को निकाल लेता था।
इस तरह के वाहन ओवरलोडेड पाए जाते
पंजाब में लगे क्रशरों से गटका, रोड़ी सहित अन्य सामग्री आती है, जो पंचकूला और यमुनानगर के रास्ते ही दूसरे राज्यों में जाती है। इसके अलावा नदियों से निकलने वाला रेत यमुनानगर, अंबाला और पंजाब के कुछ हिस्सों से हरियाणा के कई जिलों में सप्लाई होता है। इन वाहनों में भी ओवरलोडिंग पाई जाती है। कृषि उपयोग के लिए ट्रैक्टर ट्रालियाें में भी कामर्शियल गतिविधियां होती हैं, जिसके तार भी मंथली से ही जुड़े हैं। इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों से ओवरलोड वाहनों से भी रिश्वत एजेंटों के माध्यम से अधिकारियों तक जाती है।
शिकायत वापस लेने वाले ड्राइवर पर की थी कार्रवाई
अंबाला डीटीओ की इनफोर्समेंट की टीम जीटी रोड पर मोहड़ा के निकट चेकिंग की थी, जिसमें निजी चालक ने पुलिस में शिकायत की थी। बिना डीटीओ सचिव को संज्ञान में दिए चालक ने पुलिस से शिकायत वापस ले ली थी, जिस पर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई।
रेकी करने वाले भी किए थे काबू
बलदेवनगर पुलिस में रेकी करने वाले आरोपित ट्रांसपोर्टर को संदेह के आधार पर डीटीओ की टीम ने पकड़ा था। इस मामले में अंबाला शहर के रेस्ट हाउस के चौकीदार की शिकायत पर बलदेवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया था। इस मामले की जांच अभी बलदेवनगर थाना पुलिस कर रही है।
ट्रांसपोर्टर न दें मंथली : शत्रुजीत कपूर
विजिलेंस के निदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अंबाला के डीटीओ रमित यादव का लिंक एजेंटों से जुड़ा सामने आया है, जो मंथली इकठ्ठा करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर या कोई भी व्यक्ति रिश्वत न दे, जबकि जो कर्मचारी या अधिकारी तंग करता है, तो उसकी सूचना विजिलेंस को दें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेता पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Edited By: Naveen Dalal
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post