जयपुर. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान आने से पहले प्रदेश कांग्रेस में सियासी बवाल फिर शुरु हो गया. अजय माकन के प्रभारी पद से इस्तीफे के बाद सचिन पायलट कैंप ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले सीएम बदलने और 25 सितंबर को बगावत की अगुवाई करने वाले गहलोत कैंप के तीनों मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आरोप लगाया गया है कि कार्रवाई के बजाय बगावत का झंडा उठाने वाले गहलोत कैंप के नेताओं को ही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिम्मा देने से आहत होकर माकन ने पद छोड़ा. दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तंज कसा कि उनका तीर निशाने पर लगा. गहलोत कैंप काफी समय से माकन को हटाने की मांग कर रहा था.
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद से इस्तीफे का अजय माकन का पत्र बाहर आते ही राजस्थान में फिर गहलोत-पायलट कैंप में टकराव शुरू हो गया. पायलट कैंप का आरोप है कि 25 सितंबर को पार्टी के आदेश के खिलाफ बगावत का झंडा उठाने वाले मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई के बजाय इन्हें ही राहुल गांधी की राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का रूट तय करने की जिम्मेदारी दे दी और दूसरे मंत्री गोविंद मेघवाल को इस यात्रा समन्वयक बना दिया. पायलट कैंप का आरोप है कि इसी से आहत होकर माकन ने पद छोड़ा.
अब पायलट कैंप मांग कर रहा है कि राहुल गांधी की यात्रा के राजस्थान आने से पहले पार्टी आलाकमान सीएम बदलने का फैसला करे और अनुशासनहीनता करने वाले तीनों मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करे. पायलट कैंप का आरोप है कि राहुल गांधी की यात्रा का मार्ग पहले से तय है. यह पायलट के प्रभाव वाले इलाके से गुजर रही है. पायलट की लोकप्रियता को देखते हुए अब गहलोत कैंप यात्रा का मार्ग बदलने की साजिश कर रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक तीर से निशाना साध कर तंज भी कसा और पलटवार भी किया. जयपुर में एक तीरंदाजी कार्यक्रम में निशाना साधने के बाद गहलोत ने कहा कि उनका तीर निशाने पर लगा. सीधा इशारा माकन के इस्तीफे को लेकर था. दरअसल गहलोत कैंप ही लंबे समय से माकन पर पायलट का पक्ष लेने का आरोप लगाता रहा और दबी जुबान में माकन को पद से हटाने की भी. टकराव इतना बढ़ा कि पायलट कैंप के नेता महेश शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिकायत की. धर्मेंद्र राठौड़ और गुर्जर नेता विजय बैंसला की एक तस्वीर खड़गे को सौंपी और कहा कि राठौड़ बैंसला से मिलकर राहुल गांधी की यात्रा का बैंसला से गुर्जर इलाकों में विरोध करवा रहे हैं.
विजय बैंसला ने कुछ दिन पहले धमकी दी कि गहलोत सरकार ने उनकी आरक्षण की मांगें नहीं मानी, तो वे राहुल गांधी की यात्रा गुर्जर बहुल इलाकों से नहीं गुजरने देंगे. दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में जिन इलाकों से गुजरेगी उनंमें से अधिकतर पायलट के प्रभाव वाले इलाके माने जाते हैं. दूसरी तरफ, धर्मेंद्र राठौड़ राहुल गांधी से मिलने महाराष्ट्र गए. गहलोत गुट राहुल गांधी की यात्रा का मार्ग ये कहकर बदलना चाहते हैं कि राजस्थान में एक तरफ गुर्जर विरोध करेंगे, दूसरी तरफ कुछ वन विभाग का इलाका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay maken, Ashok gehlot, Congress, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 19:51 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post