अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर ने कंट्रोल रूम कटनी में ली अपराध समीक्षा बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश
कटनी ॥ पुलिस कन्ट्रोल रूम मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। बैंठक में उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया तथा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा व्दारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये पुल में संकेतक बोर्ड , रेडियम पट्टी लगाने , क्षतिगस्त डिवाईडर को सुधारने एवं चौक चौराहों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने , जक्शन पाईंट में रमलर , ब्रेकर बनाने , हेतु पुलिस को प्रयास करने निर्देशित किया । एडीजी उमेश जोगा ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी व समय रहते संवेदनशील घटनाओं पर लिए गए एक्शन की वजह से अपराध रोकने में सफलता मिलती है। इसके अलावा पुलिस की गश्त बढ़ाते हुए नाकाबंदी को भी मजबूत किया जाना चाहिये है। सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि अपराधियों के साथ कोई ढिलाई न बरती जाए । वर्ष 2023 में अपराधियों पर ठोस कार्रवाई करने हेतु निर्दशित किया ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post