अनूपपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के आदिवासी विकाशखड़ पुष्पराजगढ़ निवासी संग्राम सिंह व उनकी पत्नी शर्मिला सिंह ने मास्टर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता नाशिक में हिस्सा लेकर एथलीट के 5 विधा के मेडल अपने नाम कर जिले को गौरवान्वित किया है, अर्जित मेडलों में संग्राम सिंह को दो मेडल वहीं एथलीट का गुण सीख रही पत्नी शर्मिला सिंह ने 3 मेडल अपने नाम कर विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के लिये खुद को क्वालिफाई कर लिया है।
संग्राम सिंह इस क्षेत्र के लिये पहचान के मोहताज नही है शायद ही कोई एसी विधा हो जिसमें इन्हे पारंगत हासिल न हो, 49 की उम्र में 22, 25 वर्ष के धावकों का न केवल मुकाबला करते हैं बल्कि मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने से भी पीछे नही हैं। बेंगलुरू में जीत के बाद नाशिक में भी अपनी उपलब्धियां जारी रखते हुये दो मेडल अपने नाम कर लिये हैं वहीं पत्नी शर्मिला सिंह ने पति संग्राम सिंह से एथलीट के गुण सीखते हुये राष्ट्रीय खेल में 3 मेडल जीतने में सफल रहीं।
संग्राम सिह ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गृह ग्राम खेतगांव में हासिल कर आगे की शिक्षा के लिए अमरकंटक क्रीड़ा परिसर में की जहां खेल के बारिकियां सीखी, फिर लखौरा स्कूल में 12वीं के पढ़ाई के दौरान लगातार गतिविधियों में हिस्सा लेते रहें। कालेज अध्ययन पुष्पराजगढ़ में पूरी की। जहां संभाग की बॉलीबाल टीम के कप्तान रहें। आज छ.ग. पुलिस सेवा में सेवारत हैं। जहां पुलिस की सेवा करते हुए तीन बार आउट ऑफ टर्म प्रमोशन लेते हुये वीरता पुरस्कार से सम्मानित हुये, बेंगलुरू में प्रतियोगिता के बाद नाशिक में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत विधा की 10 हजार मीटर दौड़ में कास्य पदक तो 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल से सम्मानित होकर विश्व चेंपियनशिप के लिये खुद को तैयार कर लिये हैं।
शर्मिला सिंह ने जीते मेडल
पत्नि शर्मिला सिंह धुर्वे शिक्षिका बताती हैं कि प्रारंभिक जीवन में खेलकूद से नाता नही रहा किन्तु विवाह उपरांत संग्राम सिंह की खेल भावना के प्रति समर्पण व खुद को लगातार मिल रही प्रेरणा से इनके साथ अभ्यास करने लगी और संग्राम सिंह के संपर्क में आकर राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन में एक कदम आगे निकलते हुये 3 मेडल हासिल की। अब विश्व स्तरीय एथलीट के लिये क्वालिफाई कर चुकी हैं, इन्होने 5 हजार व 800 एवं 400 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक अपने नाम किया हैं।
स्वागत की तैयारी में क्षेत्र
संग्राम सिंह व शर्मिला सिंह धुर्वे द्वारा अर्जित की हुई सफलता से पुष्पराजगढ़ अंचलवासियों का बधाई दे रहें हैं। संग्राम सिंह ने बताया कि 29 नवम्बर को वे गृह ग्राम खेतगांव सपत्निक आयेंगे। इस खबर से खेलप्रेमी व जानने वाले भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post