मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
पुलिस हिरासत में पकड़े गए लुटेरे
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने की पुलिस ने लुटेरा गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल अहियापुर थाने की पुलिस को सूचना मिली दो अपराधी लूटी हुई बाइक के साथ अहियापुर की ओर आ रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटियासा इलाके के समीप वाहन जांच लगाई। जांच के दौरान दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही लुटा हुआ बुलेट गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर लिया। दोनों की पहचान बोचंहा थाना के मझौली निवासी प्रकाश कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने सख्ती से इन दोनों से पूछताछ की तो पता चला की 24 अक्टूबर की रात इन दोनों ने बोचहा के ममरखा चौक के निकट पंकज कुमार से बुलेट बाइक लूट ली थी। इस संबंध में पीड़ित ने बोचहा थाने मे मामला भी दर्ज करवाया था। अहियापुर थाना के प्रभारी थानेदार मुस्तफा कलाम कैसर ने बताया की पकड़े गए दोनों युवक से पूछताछ में कई लोगों का नाम सामने आया। जिसकी तलाश पुलिस शुरू कर दी है फिलहाल दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
स्टाइलिश लाइफ जीने की चाहत
पुलिस पूछताछ में प्रकाश और राहुल ने कई चौंकाने वाली बातें बताई है। बताया की वे स्टाइलिश लाइफ जीना चाहते हैं। आर्थिक स्थिति घर को ठीक नहीं थी। पढ़ाई में भी वैसे नहीं थे की कोई अच्छी नौकरी लग जाती। इंटर तक किसी तरह पढ़ाई की। फिर कुछ लड़कों से दोस्ती हुई, जो लूटपाट और चोरी करते थे। इन पैसों से महंगे फोन, अच्छी बाइक और ब्रांडेड कपड़े पहनते थे। यहीं से उनके मन में भी लालच आ गया। फिर वे दोनों भी अपराध की दुनिया में आ गए।
औने पौने दाम में बेच देते बाइक और मोबाइल
पुलिस पूछताछ में गैंग के कई सदस्यों के नाम व ठिकाने की जानकारी राहुल और प्रकाश ने दी है। बताया की चोरी और लूट की बाइक को 10 हजार में बेचते थे। इससे ब्रांडेड कपड़े और महंगे मोबाइल खरीदते थे। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बताया की मोतिहारी के एक युवक को बाइक बेचते थे। उसका संपर्क नेपाल तक है। लूट की बाइक के वहीं खपाने की बात बताई है। पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया है। कहा की पूरे गैंग को चिन्हित कर कारवाई के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। राहुल और प्रकाश को जेल भेजा जा रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post