- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Now The Horoscope Of The Crimes Of The Drivers Of The School college Bus Will Be Seen In The Police Verification
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिलाबाॅन्ग स्कूल की घटना के बाद पुलिस ने बदला वेरिफिकेशन का तरीका।
आपराधिक प्रवृत्ति के ड्राइवर अब स्कूल-कॉलेज बस के ड्राइवर नहीं बन सकेंगे। पुलिस अब इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) पोर्टल पर ड्राइवर के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल कर पुलिस वेरिफिकेशन करेगी। अब तक पुलिस सीसीटीएनएस के माध्यम से पुलिस वेरिफिकेशन करती थी, जिसमें अन्य थानों में दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आते थे। स्थानीय थाना अपना रिकॉर्ड देखकर ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कर देते थे। ऐसे में आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग ड्राइवर बनकर गलत काम को अंजाम देते थे।
बिलाबाॅन्ग स्कूल की बस में ड्राइवर द्वारा बच्ची के साथ किए गए गलत काम के बाद पुलिस ने वेरिफिकेशन का तरीका बदला है। स्कूल बस के ड्राइवर का शाहपुरा पुलिस ने वेरिफिकेशन किया था, जबकि उस पर एमपी नगर समेत 3 थानों में अपराध दर्ज थे। उसके रिकॉर्ड सीसीटीएनएस से किए गए पुलिस वेरिफिकेशन में सामने नहीं आए थे।
अब नए सिरे से शुरू किया ड्राइवरों का वेरिफिकेशन…
पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने नए सिरे से सभी स्कूल ड्राइवरों के पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश दिए थे। इसमें ड्राइवरों का वेरिफिकेशन आईसीजेएस पोर्टल पर अपराध सर्च करने के बाद किया जाना है। हाल ही में भोपाल पुलिस ने आईसीजेएस, सीसीटीएनएस, थानों के अल्फाबेट रजिस्टर आदि से अपराध सर्च कर 8000 हजार से ज्यादा बदमाशों को बाउंड ओवर किया है। पुलिस कमिश्नर देऊस्कर का कहना है कि आईसीजेएस पोर्टल पर किसी भी व्यक्ति के देशभर के अपराधों का पता किया जा सकता है।
क्या है आईसीजेएस पोर्टल…
आईसीजेएस केंद्र सरकार का पोर्टल है। इसमें न्यायपालिका, जेल, ट्रांसपोर्ट, अभियोजन और पुलिस जुड़े हैं। इसमें सभी एफआईआर, कोर्ट में चल रहे प्रकरणों की जानकारी, सजा की स्थिति, गवाहों के बयान आदि अपलोड होते हैं। इसमें किसी भी व्यक्ति के अपराध को सर्च कर सकते हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post