नई दिल्ली | असम के मुख्यमन्त्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा से भारत सरकार के विज्ञान और प्रोधोगिकी एवं पृथ्वी विज्ञानमंत्रालय की हिन्दी संयुक्त सलाहकार समिति की सदस्या तथा अणुव्रत विश्व भारती की राष्ट्रीय संगठन मन्त्रीडॉ. कुसुम लुनिया ने प्रकाशोत्सव के शुभ मौके पर गुवाहाटी में मुलाक़ात की ।
इस अवसर पर भेंट के लिए गए प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों में शामिल डॉ.धनपत लुनिया ने डॉ सरमा कोअणुव्रत पट्टका पहनाया। इसी तरह महेन्द्र छाजेड, वतन ,विशाल लुनिया आदि ने आचार्य महाश्रमण जी कीषष्टिपूर्ति के अवसर पर प्रकाशित अणुव्रत जीवन शैली विशेषांक पत्रिका की प्रति भेंट की ।
मुख्यमन्त्री डॉ सरमा ने अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के राजस्थान प्रवास के बारे में जिज्ञासा प्रकटकरते हुए उन्हें श्रद्धानमन किया और यथासमय साक्षात दर्शन करने की भावना व्यक्त भी की। उन्होने अणुव्रतजीवन शैली विशेषांक के आकर्षक कलेवर की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान युगीन समस्याओं के अंधेरेतिमिर को समाप्त एवं तिरोहित करने में अणुव्रत जीवन शैली पुरी दुनिया के लिए उपयोगी हो सकती है।
Source :
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post