Publish Date: | Mon, 09 Jan 2023 11:51 PM (IST)
रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा रूपानाधाम स्टील प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी सराईपाली में छेरछेरा के नाम पर चंदा मांगने घुसकर प्लांट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपितो की पहचान कर हमले की तैयारी के साथ बलवा करने के अपराध में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कारागर में भेजा गया है ।
घटना के संबंध में प्लांट के महाप्रबंधक थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 06 जनवरी की शाम करीब 04:30 बजे कंपनी के गेट पर करीब 40-50 असामाजिक तत्व छेरछेरा का चंदा मांगने आये थे जिसमें से एक का नाम बबलू सोनी निवासी सराईपाली का रहने वाला है और एक का नाम बाबू सरपंच बरपाली का रहने वाला है । कुछ लोग चंदा मांगने प्लांट के अंदर घुसने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे रोका । इस पर गाली गलौज करते हुये सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की। थाना पूंजीपथरा में आरोपियों पर धारा 452, 294, 323, 147, 148, 427 भादवि का अपराध कायम किया गया। अपराध अनुसंधान के क्रम में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया अपने दल बल के साथ रूपानाधाम कंपनी सराईपाली पहुंचे । जहां प्लांट के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर आरोपियों की पहचान कराया गया और आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस टीम लग गई । जहाँां बलवा में शामिल दो बबलू सोनी पिता लक्ष्मण सोनी उर्फ ननकी (32) निवासी सराईपाली थाना पूंजीपथरा, नंद कुमार सिदार उर्फ बाबू सिदार पिता नरसिंह सिदार (38) निवासी बरपाली थाना पूंजीपथरा, को पकड़कर थाने लाकर
पूछताछ किया गया ।
आरोपितो के मारपीट में शामिल होने और अपराध कारित करने का पर्याप्त जानकारी मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्र्र्रकरणरण के पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है । बलवा की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post