आगरा5 घंटे पहले
कोठी मीनाबाजार में आगरा विंटर कॉर्निवाल में उमड़ रही भीड़।
कोठी मीनाबाजार में आयोजित ‘आगरा विंटर कॉर्निवाल’ में ट्रांसजेंडर्स ने मुक्ताकाशीय मंच पर बॉलीवुड इवनिंग में जमकर धमाल मचाया। फिल्मी गानों पर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। लोग अपने फोन से उनकी वीडियो बनाते नजर आए।
मेले में मुक्ताकाशीय मंच पर ट्रांसजेंडर बॉलीवुड के गाने पर डांस करते हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कलाकार की गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद ट्रांसजेंडर्स ने फैशन शो और बॉलीवुड के गानों पर नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संयोजन एएता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा किया गया। मेले में खरीदारी करने वाले दर्शकों की भीड़ ट्रांसजेंडर्स का नृत्य देखने के लिए उमड़ती रही।
मेले में शॉपिंग करने आईं वत्सला जैन ने मेले की खूबियों की जानकारी देते हुए प्रसन्नता जताई ।
मेले में शाम होते ही उमड़ने लगती भीड़
रावी इवेंट्स के सहयोग के सहयोग से आगरा के कोठी मीनाबाजार में मिनी डिज्नीलैंड क्राफ्ट मेला आगरा विंटर कार्निवाल आयोजित किया जा रहा है। बीती रात मेले में भीड़ उमड़ पड़ी। गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए स्टॉलों पर काफी भीड़ नजर आई।
मसाले की स्टॉल लगाने वाले अरशद बोले, मेले में इस बार अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
स्टॉलों पर उपलब्ध हैं 500 से अधिक उत्पाद
मेले में स्वादिस्ट व्यंजनों की स्टॉलें सजी हुई हैं। महिलाओं के श्रृंगार, गर्म कपडे़, मसाले, अचार, क्रॉकरी का सामान तथा फुटवियर एवं इलेक्ट्रोनिक सामान की स्टॉलें भी सजी हुई हैं। 100 से अधिक दुकानों पर 500 से अधिक उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है।
रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामान की खरीदारी करते ग्राहक।
फेमिली के साथ घूमने आ रहे लोग
लोग फेमिली के साथ मेले में घूमने आ रहे हैं। बच्चों को यहां लगे झूले लुभा रहे हैं। ऊंट सवारी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पार्किंग के लिया पर्याप्त जगह होने एवं मैदान काफी बड़ा होने के कारण यहां दर्शकों को आवागमन के दौरान काफी सहूलियत है। दर्शकों ने बातचीत में मेले की प्रशंसा की पिछली बार के मुकाबले इस बार के आयोजन को काफी अच्छा बताया।
मेले में स्टॉलों पर अपनी पसंद का सामान देखने के लिए उमड़ी भीड़।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post