25 Oct 2022 12:42 PM (IST)
यूपी के महराजगंज में बाइकों की टक्कर में 4 की मौत
महराजगंज जिले के श्यामदेवरा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात श्यामदेवरा थाना क्षेत्र में महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में अजीत (15), सनी यादव (17), आनंद (26) तथा अन्नू गौड़ (25) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना में सुंदरम (19) नामक युवक भी घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.
25 Oct 2022 12:37 PM (IST)
मां की वजह से अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन पाई हूं: कमला हैरिस
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि वह इस पद पर पहुंचने का श्रेय अपनी भारतीय-अमेरिकी मां के समर्पण, दृढ़ संकल्प और साहस को देती हैं. हैरिस भारतीय मूल की पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन की मेजबानी में आयोजित दिवाली समारोह में 200 से अधिक प्रख्यात भारतीय-अमेरिकियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा, ‘उनके समर्पण, दृढ़ संकल्प और साहस के कारण ही मैं अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में आपके सामने खड़ी हूं.’
25 Oct 2022 12:31 PM (IST)
सूर्य ग्रहण के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट भी आज रहेंगे बंद
सूर्य ग्रहण के चलते गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने ब्रह्म मुहूर्त में पूजा-अर्चना करके सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए सूर्य ग्रहण के चलते कपाट बंद कर दिए हैं. सूतक के चलते शाम 6 बजे तक कपाट बंद रहेंगे. 6 बजे के बाद पूरे विधिविधान के साथ फिर कपाट खोले जाएंगे.
25 Oct 2022 12:26 PM (IST)
युगांडा में स्कूल में आग लगने से बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
युगांडा की राजधानी कंपाला के बाहरी इलाके में एक ग्रामीण सामुदायिक स्कूल में आग लगने से बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ल्यूक ओवोयेसिगिरे ने बताया कि मुकोनो में दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में रात में आग लग गई.
25 Oct 2022 12:22 PM (IST)
48 दिन में भारत जोड़ो यात्रा ने पूरा किया 1270 किमी का सफर, अगले साल फरवरी में पहुंचेगी कश्मीर
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि आज भारत जोड़ो यात्रा का 48वां दिन है. इनमें से 41 दिन यात्रा चली है, अब तक 1270 किलोमीटर मतलब एक तिहाई हिस्सा पूरा हो चुका है और 4 राज्यों के 18 जिले कवर हुए हैं. गुरुवार को यात्रा फिर से तेलंगाना के महबूब नगर से शुरू होगी. तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र के नांदेड़ में जाएगी और 16 दिन राज्य में रहेगी. राहुल गांधी 31 अक्टूबर को हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जयराम रमेश ने कहा है कि 20 फरवरी को हम भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं. कश्मीर में जाकर 20 से 25 फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो जाएगी.
25 Oct 2022 12:17 PM (IST)
दिवाली पर मुंबई में पटाखों के कारण आग की 26 घटनाएं सामने आईं
महाराष्ट्र के मुंबई शहर में दिवाली पर 26 विभिन्न जगहों पर पटाखों के कारण आग लगने की घटनाएं हुई हैं. हालांकि दमकल विभाग का कहना है कि इन घटनाओं में कोई भी घायल नहीं हुआ है. पिछले 3 दिनों में दमकल विभाग को आग को लेकर 70 कॉल्स आई हैं.
25 Oct 2022 12:05 PM (IST)
ऋषि सुनक के ब्रिटिश PM बनने पर जापान ने जताई साथ काम करने की प्रतिबद्धता
ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनाए जाने पर जापान की सरकार ने ब्रिटेन की नई सरकार के साथ बेहतर रूप से काम करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने मौजूद चुनौतियों पर साथ काम करेंगे.
25 Oct 2022 12:00 PM (IST)
एलिजाबेथ जोन्स दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में प्रभारी राजदूत बनाई गईं
अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी एलिजाबेथ जोन्स को भारत में अमेरिकी दूतावास में अंतरिम प्रभारी राजदूत नियुक्त किया है ताकि दुनिया में सबसे अधिक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके. एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक घोषणा में कहा कि हाल में अफगान पुनर्वास प्रयासों की समन्वयक रहीं 74 वर्षीय जोन्स जल्द नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी। वर्तमान में पेट्रीसिया ए लसीना नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में प्रभारी राजदूत हैं। उन्होंने नौ सितंबर, 2021 को कार्यभार ग्रहण किया था.
25 Oct 2022 11:44 AM (IST)
आंशिक तौर पर खोला गया फिलीपींस का एयरपोर्ट, दुर्घटनाग्रस्त हुआ था कोरियाई विमान
फिलीपींस के एयरपोर्ट को आंशिक तौर पर खोल दिया गया है. सोमवार को इसे कोरियन एअर के एक विमान के बारिश के कारण रनवे से फिसलकर घास के मैदान में फंस जाने के कारण बंद कर दिया गया था. विमान में सवार 162 यात्रियों और चालक दल के 11 सदस्यों में से किसी को चोटें नहीं आई थीं. यात्रियों को विमान से बाहर निकलने के लिए आपातकालीन दरवाजे का इस्तेमाल करना पड़ा था.
25 Oct 2022 11:34 AM (IST)
कन्नौज के सरकारी गेस्ट हाउस में घायल मिली 12 साल की छात्रा
कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में सरकारी अतिथि गृह के परिसर में 12 वर्षीय लड़की खून में लथपथ पड़ी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि तिर्वा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय एक लड़की पिछले रविवार को गुल्लक खरीदने के लिए घर से निकली थी, मगर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि अतिथि गृह के चौकीदार ने रविवार रात लड़की को खून से लथपथ हालत में तड़पते देखा और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया.
25 Oct 2022 11:03 AM (IST)
तमिलनाडु में कार में ब्लास्ट के मामले में 5 लोग गिरफ्तार, एक की गई थी जान
तमिलनाडु के कोयंबटूर में रविवार को एक कार में हुए विस्फोट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट होने से उसमें सवार जेमिशा मुबीन की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के बाद कार में पोटेशियम नाइट्रेट जैसे किसी पदार्थ के रखे होने की जानकारी दी थी जिसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है.
25 Oct 2022 10:55 AM (IST)
मुझे दुख होता है कि फ्री शिक्षा को नेता फ्री की रेवड़ी कहते हैं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ‘अमीर देशों में शिक्षा फ्री है. मुझे बहुत दुख होता है कि हमारे देश में फ्री शिक्षा को ये नेता फ्री की रेवड़ी कहते हैं. ये देश अमीर इसलिए बने क्योंकि ये फ्री शिक्षा देते हैं. अगर हर भारतीय को अमीर बनाना है तो भारत के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा फ्री देनी ही होगी.’
25 Oct 2022 10:48 AM (IST)
सूर्य ग्रहण पर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट आज रहेंगे बंद
सूर्य ग्रहण पर मंगलवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट आज बंद रहेंगे. सूर्य ग्रहण का सूतक काल सुबह 4 बजे से लग गया है. भारत में सूर्य ग्रहण को दोपहर के बाद देखा जा सकेगा.
25 Oct 2022 10:22 AM (IST)
दिवाली पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 82.62 पर पहुंचा रुपया
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 82.62 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.71 पर खुला, और फिर बढ़त के साथ 82.62 के स्तर पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे तेज था. रुपया पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूटकर 82.88 पर बंद हुआ था.
25 Oct 2022 09:54 AM (IST)
हमें ऋषि पर गर्वः नारायण मूर्ति
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं. सुनक (42) ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की और अब वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं. मूर्ति ने पीटीआई-भाषा को ईमेल के माध्यम से दी गई अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ऋषि को बधाई. हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं.
25 Oct 2022 09:44 AM (IST)
24 घंटे में कोरोना के 862 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 862 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,503 मरीज ठीक भी हुए. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 22,549 हो गई है.
25 Oct 2022 09:17 AM (IST)
मुंबई में एक गोदाम में आग लगी
मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर एक गोदाम में लेवल-2 की आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड, ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
25 Oct 2022 09:13 AM (IST)
रेलवे ने आज कैंसिल की 172 ट्रेन
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को चलने वाली कई गाड़ियों को रद्द कर दी. इनमें कुछ गाड़ियां पूरी तरह से कैंसिल हैं, तो कुछ को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. इन ट्रेनों की लिस्ट में 207 गाड़ियां शामिल हैं. इन 207 ट्रेनों में 172 गाड़ियों को पूरी तरह से रद्द किया गया है जबकि 35 ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द हैं. ये सभी गाड़ियां देश के अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली हैं. इन शहरों में पुणे, नागपुर, पटना, पठानकोट और जोगिंदर नगर जैसे स्टेशन शामिल हैं.
25 Oct 2022 08:27 AM (IST)
बस में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर की मौत
झारखंड की राजधानी रांची में बस स्टैंड में भीषण आग लग गई. बस में जलाए दीये रखने की वजह से बस में आग लग गई. हादसे में बस में सो रहे ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई.
25 Oct 2022 08:16 AM (IST)
ब्रिटेन का PM बनने जा रहा बेंगलुरु का दामाद
बेंगलुरु के दामाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे में शहर के लोग इसे एक ऐतिहासिक पल और एक परिपक्व लोकतंत्र का प्रतीक बता रहे हैं. भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक की शादी इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है. हालांकि, मूर्ति दंपती ने अपने दामाद के इतिहास रचने पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कारपोरेट जगत के लोगों ने इस घटनाक्रम पर खुशी व्यक्त की है.
25 Oct 2022 08:01 AM (IST)
म्यांमारः जातीय हिंसा में 80 से अधिक लोग मारे गए
म्यांमार की सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में गायकों और संगीतकारों सहित 80 से अधिक लोग मारे गए, जो काचिन जातीय अल्पसंख्यक समूह के मुख्य राजनीतिक संगठन के एक वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए थे. काचिन कला संघ के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात हुए हवाई हमले में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 100 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर सैन्य विमान से चार बम गिराए गए थे. ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब तीन दिन बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विदेश मंत्री म्यांमार में व्यापक हिंसा पर चर्चा करने के लिए इंडोनेशिया में एक विशेष बैठक करने वाले हैं. (भाषा)
25 Oct 2022 07:47 AM (IST)
28 अक्टूबर को PM पद की शपथ लेंगे सुनक
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन इतिहास रचने जा रहे हैं. ठीक दिवाली के दिन पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया है. सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और अब वह लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने वाले हैं. वह 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे.
25 Oct 2022 07:43 AM (IST)
दिवाली पर 20 लाख लोगों ने चित्रकूट में लगाई डुबकी
दिवाली के अवसर पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने सोमवार को चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाई. यह नदी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में प्रवाहित होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, चित्रकूट में भगवान राम ने अपने 14 वर्षों के वनवास का अधिकांश समय व्यतीत किया था. भगवान राम के 14 साल का वनवास काटने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. (भाषा)
25 Oct 2022 07:39 AM (IST)
CDS चौहान ने जवानों के साथ मनाई दिवाली
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया और क्षेत्र में तैनात सैनिकों से कहा कि वे अभियानगत तैयारियों को बनाए रखें. जनरल चौहान ने जवानों के साथ दिवाली मनाई. सेना ने एक बयान में कहा कि राजौरी सेक्टर के फील्ड कमांडर ने सीडीएस को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. सीडीएस ने क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण इलाके और मौसम की स्थिति के बावजूद रक्षा बुनियादी ढांचे के विकास और अभियानगत तैयारियों की भी समीक्षा की. बयान में कहा गया है, सीडीएस ने सैनिकों को संबोधित करते हुए सेना के साहस और वीरता की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. (भाषा)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post