06 Oct 2022 03:16 PM (IST)
साधुओं के साथ मारपीट मामला, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर में कहा, ‘जानकारी प्राप्त हुई है कि 3 साधुओं के साथ मारपीट की गई है. मामले में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है, जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.’
06 Oct 2022 03:10 PM (IST)
पायलट की हड़ताल से जर्मन विमानन कंपनी की सैकड़ों उड़ानें रद्द
जर्मनी की विमानन कंपनी यूरोविंग्स को उसके पायलट के हड़ताल पर चले जाने के कारण बृहस्पतिवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. लुफ्थांसा की सहायक कंपनी यूरोविंग्स ने कहा कि उसकी 500 दैनिक उड़ानों में से लगभग आधी का परिचालन रुक जाएगा, जिससे हजारों यात्री प्रभावित होंगे. कंपनी के मुताबिक, पायलट की हड़ताल से न सिर्फ जर्मन हवाई अड्डों पर, बल्कि स्टॉकहोम, प्राग और मलोर्का जैसे अन्य क्षेत्रों के हवाई अड्डों पर भी विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
06 Oct 2022 03:03 PM (IST)
कांग्रेस नेता शिवकुमार की 7 अक्टूबर की पेशी से छूट की अर्जी ED ने ठुकराई
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धन शोधन मामले में सात अक्टूबर को दिल्ली में एजेंसी के सामने पेशी से छूट की उनकी अर्जी को ठुकरा दिया है. ईडी ने शिवकुमार को एक ताजा संदेश में शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा है.
06 Oct 2022 02:54 PM (IST)
बनारस में ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- ऐसी फिल्मों के लिए आतंकी करते हैं फंडिंग
यूपी के वाराणसी में आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ सड़कों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय अवाम पार्टी के महिला पुरुष कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर उतरकर आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक और कलाकारों का पुतला फूंका. सनातन और हिन्दू धर्म को अपमानित करने का आरोप लगते हुए विरोध करने वालों ने कहा कि आतंकी और आईएसआई भारत को तोड़ने के लिए ऐसे फिल्मों की फंडिंग करते हैं. फिल्म के कलाकारों और निर्देशक के आतंकी संबंधों की जांच हो.
06 Oct 2022 02:47 PM (IST)
अहमदाबाद के पास वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
गुजरात के अहमदाबाद के पास वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गनीमत है कि हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है. ट्रेन का उद्घाटन 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गया था. ट्रेन के दुर्घटना होने का कारण राज्य में आवारा मवेशी हैं.
06 Oct 2022 02:38 PM (IST)
‘भारत में मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड दवाओं की कोई सप्लाई नहीं’
भारत में मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड दवाओं की कोई आपूर्ति नहीं है, वे केवल अपने उत्पादों का निर्यात करते हैं, फिर भी यदि भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोई दिशानिर्देश जारी किया जाता है तो हम उन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. यह कहना सभी भारतीय मूल के रसायनज्ञ और वितरक का है.
06 Oct 2022 02:34 PM (IST)
कोविड-19: चीन के शिनजियांग में कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए गए
कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर चीन के शिनजियांग प्रांत में कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस महीने के अंत में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए चीन ने वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त उपाय तेज कर दिए हैं. खबरों के मुताबिक, 2.2 करोड़ लोगों वाले इस प्रांत में ट्रेन और बस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. इसके मुताबिक, विमान में यात्री क्षमता को घटाकर 75 फीसदी तक सीमित किया गया है.
06 Oct 2022 02:20 PM (IST)
पंजाब: AIG आशीष कपूर गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का है आरोप
पंजाब में स्टेट विजिलेंस ने 2016 के भ्रष्टाचार के एक मामले में एआईजी आशीष कपूर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
06 Oct 2022 02:14 PM (IST)
न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता से मिले एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता से मुलाकात की. बाद में दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जयशंकर ने कहा कि मैंने मंत्री से उन छात्रों के लिए विचार के लिए कहा, जिन्हें कोविड के दौरान वापस जाना पड़ा. मैंने आग्रह किया कि स्थिति के साथ सहानुभूतिपूर्वक और निष्पक्षता से व्यवहार किया जाए.
06 Oct 2022 01:52 PM (IST)
4 कफ सिरप को लेकर WHO का अलर्ट, सोनीपत पहुंची स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम
WHO ने भारती कंपनी की 4 कफ सिरप को जानलेवा घोषित किया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सोनीपत पहुंचे हैं. कफ सिरप एक्सपोर्ट करने वालों में से एक कंपनी मेडिन फार्मास्यूटिकल्स सोनीपत के कुंडली में स्थित है.
06 Oct 2022 01:40 PM (IST)
जस्टिस दिनेश शर्मा PFI प्रतिबंध से संबंधित UAPA न्यायाधिकरण के प्रमुख नियुक्त
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके संबद्ध संगठनों पर प्रतिबंध से संबंधित यूएपीए न्यायाधिकरण का प्रमुख बनाया गया है. कानून मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, न्यायमूर्ति शर्मा का गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) न्यायाधिकरण के प्रमुख के रूप में कार्यकाल मूल सेवा के तहत आएगा. न्यायमूर्ति शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस. सी. शर्मा ने नामित किया है.
06 Oct 2022 01:27 PM (IST)
थाईलैंड में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 32 लोगों की मौत
थाईलैंड में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है, जिसमें 32 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. यह फायरिंग देश के पूर्वोत्तर प्रांत में चाइल्ड केयर सेंटर में की गई है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है. घटना से कोहराम मच गया है और इलाके में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया है.
06 Oct 2022 01:16 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में बस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
मध्य कोलकाता के सियालदह फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात हुआ जब एक वाहन फ्लाई ओवर पर कुछ लोगों को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को कब्जे में लिया गया है.
06 Oct 2022 01:14 PM (IST)
कनाडा ने भारतीय छात्रों से कहा, आप देश में तभी काम कर सकते हैं जब स्टडी शुरू हो जाए
भारत में मौजूद कनाडा के दूतावास ने भारतीय छात्रों को जानकारी देने के लिए ट्वीट करते हुए कहा, ‘यदि आप इस सर्दियों में कनाडा जा रहे हैं, तो एक सीमा सेवा अधिकारी आपके दस्तावेज़ों की समीक्षा करेगा, जिसे दिखाने के लिए तैयार रहें कि आपके डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूट ने आपको देर से आने की अनुमति दी है या फिर कि पोस्टपोर्न व प्रीपोर्न हुआ है.’ आगे कनाडा के दूतावास ने कहा, ‘कुछ स्टडी परमिट आपको कनाडा में काम करने की अनुमति देते हैं, आप केवल तभी काम करना शुरू कर सकते हैं जब आपका स्टडी प्रोग्राम शुरू हो गया हो. इससे पहले नहीं कर सकते हैं.’
06 Oct 2022 12:59 PM (IST)
जयपुर में कल से शुरू होगा ‘इंवेस्ट राजस्थान समिट’
जयपुर में सात और आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले इंवेस्ट राजस्थान समिट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस निवेश सम्मेलन में देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
06 Oct 2022 12:46 PM (IST)
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अस्पताल से मिली छुट्टी
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बृहस्पतिवार को यरूशलम के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनकी पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी. नेतन्याहू (72) को बुधवार को यहूदी उपवास दिवस योम किप्पुर के उपलक्ष्य में आयोजित एक प्रार्थना सभा के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद यरूशलम के शारेई जेदेक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
06 Oct 2022 12:41 PM (IST)
दिल्ली शराब घोटालाः आरोपी विजय नायर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले मामले में आरोपी विजय नायर को कोर्ट ने 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने विजय नायर को 20 अक्टूबर तक के लिए न्याययिक हिरासत में भेजा है.
06 Oct 2022 12:38 PM (IST)
पंजाब के CM भगवंत मान का ऐलान, पुलिस में करने जा रहा हूं ढाई हजार पदों पर भर्ती
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया, ‘युवाओं को रोजगार देना हमारा पहला लक्ष्य है. हाल ही में हमने ने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे. अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं, जिसका विवरण मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं. सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की जाएगी.’ पंजाब सरकार कांस्टेबल के 1156, हेड कांस्टेबल के 787, सब इंस्पेक्टर 560 पदों पर भर्ती करने जा रही है.
06 Oct 2022 12:30 PM (IST)
UP: सहारनपुर जिले में बस की टक्कर से स्कूटी पर पलटी कार, 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बेहट क्षेत्र में बस की टक्कर के कारण अनियंत्रित हुई एक कार के स्कूटी पर पलट जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सूरज राय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग पर विकास नगर से सहारनपुर की ओर आ रही एक बस ने कबाडी बाजार के निकट सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर पीछे आ रही एक स्कूटी पर पलट गई.
06 Oct 2022 12:27 PM (IST)
राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर महिला आयोग ने कांग्रेस नेता उदित राज को भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कांग्रेस नेता उदित राज को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबंध में उनके बयान पर नोटिस भेजा है. एनसीडब्ल्यू ने उनसे इसके लिए माफी मांगने को कहा है. उदित राज के की टिप्पणी पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
06 Oct 2022 12:15 PM (IST)
अंबानी परिवार को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबानी परिवार को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस ने एक शक्स को गिरफ्तार किया है. बीते दिन धमकी दी गई थी. धमकी एच एन फाउंडेशन के कॉल सेंटर में कॉल करके दी गई थी. कुछ दिनों पहले भी अंबानी परिवार को इस तरह धमकी दी गई थी. उस मामले में मुंबई पुलिस ने दहिसर से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
06 Oct 2022 12:12 PM (IST)
बांद्रा वर्ली सी लिंक सड़क हादसा, आरोपी इरफान अब्दुल रहीम गिरफ्तार
बांद्रा वर्ली सी लिंक सड़क दुर्घटना का आरोपी इरफान अब्दुल रहीम बेलकिया को पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस हादसे में कुल 5 की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए.
06 Oct 2022 12:07 PM (IST)
पीएम मोदी के दौरे से पहले उज्जैन नगर निगम कमिश्नर पर गिरी गाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे के पहले नगर निगम कमिश्नर पर गाज गिर गई है. उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को हटाया गया है. 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे. महाकाल लोक की तैयारियों की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं.
06 Oct 2022 12:04 PM (IST)
नागपुर में बहुजन समाज का RSS मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र के नागपुर में बहुजन समाज ने एक विशाल रैली आयोजित की है. वे आरएसएस मुख्यालय को घेरना चाहते थे, पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी. कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. बहुजन समाज के प्रदर्शनकारियों को लगता है कि आरएसएस और बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए हमारे संविधान को खतरे में डाल रहे हैं.
06 Oct 2022 11:58 AM (IST)
यूनान में दो नौकाएं डूबीं, कम से कम 15 लोगों की मौत
यूनान में प्रवासियों को ले जा रही दो नौकाओं के बुधवार को डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार तड़के यह जानकारी दी. तटरक्षक ने बताया कि करीब 40 लोगों को ले जा रही एक डिंगी (छोटी नौका) के डूब जाने के बाद पूर्वी द्वीप लेस्बोस के पास से 15 शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पांच लोगों को बचाया गया है और तीन अन्य लोगों के पास ही एक चट्टान पर होने की सूचना मिली है.
06 Oct 2022 11:55 AM (IST)
WHO ने बच्चों की कुछ दवाओं पर प्रतिबंध लगाया, इस पर कार्रवाई केंद्र करेगा- CM खट्टर
WHO के द्वारा बच्चों की कुछ दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की एडवाइजरी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारत सरकार इस मामले को देख रही है और इस मामले में हरियाणा सरकार की बजाय भारत सरकार ही कोई भी कार्रवाई करेगी. हरियाणा सरकार के पास अभी इस पूरे मामले को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं है. हो सकता है कि भारत और भारतीय कंपनी को बदनाम करने के लिए भी ऐसी बात चलाई जा रही हो इसलिए इस पर जो भी कार्रवाई करनी है वो भारत सरकार करेगी.
06 Oct 2022 11:33 AM (IST)
सोनिया गांधी ने लोकतंत्र को ही पार्टी की आधारशिला के रूप में सशक्त किया- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फेसबुक पर कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्षा, सोनिया गांधी जी ने हमेशा लोकतंत्र और सद्भाव को ही पार्टी की आधारशिला के रूप में सशक्त किया है. वह आज देश में उन्हीं मूल्यों की रक्षा के लिए चल रहीं हैं. मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ चल रहा हूं.’
06 Oct 2022 11:30 AM (IST)
कर्नाटक: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नहीं होगा कोई असर- सीएम बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के मांड्या जिले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने पर सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘पार्टी के सभी नेता अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं. जहां तक हमारा सवाल है, इसका कोई असर नहीं होगा.’
06 Oct 2022 11:20 AM (IST)
फिल्म आदिपुरुष को महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे रिलीज- BJP नेता राम कदम
बीजेपी नेता रामकदम ने कहा है कि आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. फिल्म में दोबारा एक बार फिल्म निर्माताओं ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए हमारे देवी-देवताओं की तस्वीर को गड़बड़ दिखाकर कराड़ों हिंदू लोगों की श्रद्धा और आस्था को आहत किया है.
06 Oct 2022 11:11 AM (IST)
राष्ट्रपति के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है- संबित पात्रा
उदित राज के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी किया. यह उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.’
06 Oct 2022 11:07 AM (IST)
कर्नाटक में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, PM ने नहीं की कोई कार्रवाई- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मांड्या में कहा, ‘कर्नाटक में शायद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार है. यह हर चीज में 40 प्रतिशत कमीशन लेती है. कर्नाटक के ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री को इसको लेकर चिट्ठी लिखी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इस यात्रा का लक्ष्य इन मुद्दों के लिए लड़ने का है.’
06 Oct 2022 11:00 AM (IST)
नेपाल की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने गिरफ्तार
नेपाली राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने नाबालिग से बलात्कार करने के आरोपी है. उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कस्टडी में लिया है. पूरी खबर पढ़ने के यहां क्लिक करें…
06 Oct 2022 10:55 AM (IST)
म्यांमार की अदालत ने जापानी पत्रकार को दस साल कैद की सजा सुनाई
सैन्य शासित म्यांमार की एक अदालत ने जुलाई में देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार जापानी पत्रकार को दस साल की जेल की सजा सुनाई है. जापान के एक राजनयिक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जापानी दूतावास के मिशन के उप-प्रमुख तेत्सुओ कितादा ने कहा कि तोरू कुबोता को बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन कानून का उल्लंघन करने के जुर्म में सात साल और उकसावे के अपराध में तीन साल की सजा सुनाई गई.
06 Oct 2022 10:45 AM (IST)
अभी तक 10 हजार एकड़ जमीन की जंगल सफारी एशिया में नहीं- CM खट्टर
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ’10 हजार एकड़ जमीन में जंगल सफारी बनाई जाएगी, जिसमें 6 हजार एकड़ जमीन गुरुग्राम और 4 हजार एकड़ जमीन नूह में है. ये सबसे बड़ी सफारी होगी. अभी तक 10 हजार एकड़ जमीन की जंगल सफारी एशिया में नहीं है. जंगल में सभी पशुओं के लिए अलग-अलग जोन होंगे.’
06 Oct 2022 10:34 AM (IST)
Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 513 अंक चढ़ा
विदेशी पूंजी की आवक और एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बृहस्पतिवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों में सकारात्मक शुरुआत हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 513.29 अंक चढ़कर 58,578.76 पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 154.5 अंक बढ़कर 17,428.80 पर था. सेंसेक्स में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
06 Oct 2022 10:32 AM (IST)
अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र वरुण मनीष की रूममेट ने की हत्या
न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में 20 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र वरुण मनीष छेड़ा की उसके रूममेट ने हत्या कर दी, जिसे प्रारंभिक हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
06 Oct 2022 10:28 AM (IST)
पंजाबः BSF ने जारी किया पोस्टर, कहा- तस्करों की जानकारी देने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपए
पंजाब के गुरुदासपुर में बीएसएफ ने पोस्टर व रिकार्डिंग जारी की है. उसने कहा है कि ड्रोन के जरिए तस्करी करने वालों की जानकारी देने वालों को सीमा सुरक्षा बल 1 लाख रुपए का ईनाम देगी. बीएसएफ अधिकारियों ने सरहदी गांवों में लगाए गए पोस्टरों पर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है.
06 Oct 2022 10:23 AM (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.66 पर आया
बाजार में अत्यधिक अस्थिरता के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 81.66 पर आ गया. इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रुपये पर दबाव देखा गया. अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.52 पर मजबूती के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज करते हुए 81.66 पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे टूट गया.
06 Oct 2022 10:16 AM (IST)
श्रावस्ती में राप्ती ने मचाया तांडव, जलमग्न हो गए रास्ते
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण बाढ़ से चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी हो गया है. 1 दर्जन से अधिक गांव राप्ती में जलमग्न हो गए हैं. भिनगा जिला मुख्यालय और तहसील जमुनहा मुख्यालय की मुख्य सड़क पर आवागमन ठप हो गया है.
06 Oct 2022 09:56 AM (IST)
अमेरिका: पंजाब के एक परिवार के 4 सदस्यों की अगवा कर हत्या
अमेरिका में रह रहे पंजाब के होशियारपुर के एक परिवार के 4 सदस्यों की अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई है. वारदात कैलिफोर्निया के मर्सिड काउंटी के साउथ हाईवे के पास हुई. वहां की पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिवार के 4 सदस्यों की मौत की पुष्टि की है.
06 Oct 2022 09:45 AM (IST)
कोरोना के 2529 नए मामले, एक्टिव केस 32,282 हुए
देश में कोरोना वायरस के 2529 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 32,282 हैं.
06 Oct 2022 09:33 AM (IST)
दिल्ली: गांधी नगर में आग पर काबू पाया गया, एक जला हुआ शव मिला
दिल्ली के गांधी नगर कपड़ा मार्केट में बुधवार को आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. अब एक जला हुआ शव मिला है. परिवार के मुताबिक युवक का नाम शाहनवाज है और उसकी उम्र 19 साल थी. वो 5 साल से जय अंबे गारमेंट्स में काम करता था. कल दुकान बंद करते वक्त अंदर ही बंद रह गया था. उसने मदद मांगी लेकिन दुकान का शटर नहीं खुल पाया.
06 Oct 2022 09:09 AM (IST)
कर्नाटक: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुई हैं. वो कर्नाटक के मंड्या में यात्रा में जुड़ी हैं. राहुल गांधी के साथ करीब 1 किलोमीटर तक पैदल चलेंगी.
#WATCH | Karnataka: Congress interim president Sonia Gandhi joins Congress MP Rahul Gandhi and other party leaders and workers during ‘Bharat Jodo Yatra’ in Mandya district pic.twitter.com/iSXNW8zciV
— ANI (@ANI) October 6, 2022
06 Oct 2022 08:58 AM (IST)
कर्नाटक में हम सत्ता में आ रहे हैं, BJP की दुकान होगी बंद: डीके शिवकुमार
भारत जोड़ो यात्रा में जुड़े कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि विजयादशमी के बाद कर्नाटक में विजय होगी. हमें गर्व है कि सोनिया गांधी कर्नाटक की सड़कों पर चलने आई हैं. हम राज्य में सत्ता में आ रहे हैं और भाजपा अपनी दुकान बंद करने की राह पर है.
06 Oct 2022 08:44 AM (IST)
उत्तरकाशी: बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, 3 दिन तक ट्रेकिंग पर रोक
उत्तरकाशी डीएम ने जानकारी दी है कि मौसम विभाग के बारिश और हिमपात की चेतावनी के बाद उत्तरकाशी जिले में अगले तीन दिनों के लिए ट्रेकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
06 Oct 2022 08:37 AM (IST)
कर्नाटक: आज मंड्या से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा, सोनिया भी जुड़ेंगी
आज कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर्नाटक के मंड्या से शुरू हो गई है. आज सोनिया गांधी भी यात्रा से जुड़ेंगी. वो तकरीबन एक किलोमीटर तक राहुल के साथ यात्रा में पैदल चलेंगी. यात्रा को अभी तक 26 दिन हो गए हैं.
06 Oct 2022 08:21 AM (IST)
रायबरेली में तेज बारिश, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में छुट्टी के आदेश
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तेज बारिश के चलते डीएम माला श्रीवास्तव के आदेश पर आज कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं. बीएसए ने ये जानकारी दी है. कल से रायबरेली में लगातार बारिश हो रही है.
06 Oct 2022 08:02 AM (IST)
केरल: 2 बसों की टक्कर में 9 की मौत, 38 घायल
केरल के मंत्री एमबी राजेश ने जानकारी दी है कि पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में एक टूरिस्ट बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस की टक्कर होने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 घायल हो गए हैं.
Kerala | 9 dead, 38 injured after a tourist bus crashed into KSRTC bus in Vadakkenchery in Palakkad district. The tourist bus was carrying students & teachers of Baselios Vidyanikethan in Ernakulam dist & was going to Ooty https://t.co/xIqHhROqff pic.twitter.com/XimJTDTPhA
— ANI (@ANI) October 6, 2022
06 Oct 2022 07:58 AM (IST)
दिल्ली: गांधी नगर आग पर काबू पाया गया
दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में बुधवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अभी कूलिंग प्रोसेस भी फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर पूरा हो गया है. थर्ड फ्लोर चेक कर रहे हैं.
06 Oct 2022 07:33 AM (IST)
दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर शमी, कहा- फतवा जारी हो
दशहरा की बधाई देने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी निशाने पर आ गए हैं. कट्टरपंथियों ने कहा कि ये इस्लाम में हराम है और इसके खिलाफ फतवा जारी होना चाहिए.
06 Oct 2022 07:28 AM (IST)
उत्तरकाशी हिमस्खलन: एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 27 अभी भी गायब
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के द्रोपदी का डांडा शिखर पर हुए हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोहियों को बचाने के लिए एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक 15 सुरक्षित उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं, 16 बेस कैंप में सुरक्षित हैं, 27 अभी भी मिसिंग हैं और 4 की मौत हो चुकी है.
06 Oct 2022 07:18 AM (IST)
8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस, चंडीगढ़ में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज
8 अक्टूबर को होने वाली वायुसेना दिवस की परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज चंडीगढ़ में होगी. सुबह करीब 9 बजे चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर परेड होगी और फिर दोपहर बाद फ्लाई पास्ट की रिहर्सल सुकना लेक पर होगी, जिसमें वायुसेना दिवस की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. एयरफोर्स डे के मौके पर वायुसेना के 83 एयरक्राफ्ट अपना दमखम दिखाएंगे. खास बात ये है कि इस बार वायुसेना के फाइटर पायलट नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे.
06 Oct 2022 07:07 AM (IST)
कानपुर: आज से RSS का पांच दिवसीय घोष शिविर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कानपुर में आज से पांच दिवसीय घोष शिविर शुरू होने जा रहा है. आजाद नगर के पंडित दीन दलाय उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में इसका आयोजन हो रहा है, इसमें RSS के सर संघ चालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे. वे इस मौके पर कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और शिविर के आखिरी दिन सर्व समाज को संबोधित करेंगे. आने वाले निकाय और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से RSS के इस शिविर को काफी अहम माना जा रहा है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post