नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत और रूस आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ-साथ अन्य बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को और प्रगाढ़ करेंगे। दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे और हाल के घटनाक्रम के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने गुरुवार को रूसी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षीय मुद्दों पर परामर्श के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
रूसी विदेश मंत्रालय और रूसी दूतावास के कई वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल
मालूम हो कि इस साल दोनों पक्षों के बीच इस तरह के परामर्श का यह तीसरा दौर था। रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रूसी संघ के उप विदेश मंत्री (डीएफएम) मामलों के सर्गेई वासिलीविच वर्शिनिन ने किया। इसमें रूसी विदेश मंत्रालय और यहां रूसी दूतावास के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। वर्शिनिन ने दिसंबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आगामी अध्यक्षता के लिए भारत को बधाई दी।
यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने संसद में कहा- बहुत जल्द होगा भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता, PM Modi के साथ हुई है वार्ता
वर्शिनिन ने रूस की स्थिति से कराया अवगत
संजय वर्मा ने सुरक्षा परिषद की आगामी अध्यक्षता के दौरान भारत की प्राथमिकताओं के बारे में रूसी पक्ष को जानकारी दी। यात्रा के दौरान वर्शिनिन ने विदेश सचिव विनय क्वात्रा से भी मुलाकात की और उन्हें संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर रूस की स्थिति से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: सात दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 29 दिसंबर तक चलेगा सदन
यह भी पढ़ें- Indian Monuments: शनिवार को ताजमहल से लेकर अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में मिलेगा निशुल्क प्रवेश, ASI ने की घोषणा
Edited By: Sonu Gupta
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post