Ranchi : अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद की ओर से 30 अक्टूबर को अंतरराज्यीय आदिवासी धर्म सम्मेलन का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम करम टोली स्थित धुमकुड़िया भवन सभागार में होगा. इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ वाकडे एवं मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव शामिल होंगे. राष्ट्रीय महासचिव प्रेम शाही मुंडा, राष्ट्रीय राज्य संयोजक डॉ रूपाई मांझी, उपाध्यक्ष अभय भूट कुंवर, सचिव मेघलाल मुंडा, मानेसर उरांव, किस्तों मुंडा, आजंबर मुंडा, प्रदीप खलखो, सहदेव करमाली ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – सीएम हेमंत सोरेन ने 286 करोड़ की 513 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, कहा- अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना लक्ष्य
अगला सम्मेलन नागपुर में किया जाएगा
आयोजकों ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से राज्य स्तरीय कमेटी का विस्तार किया जाएगा. सम्मेलन में राज्य के धार्मिक अगुआ मानकी मुंडा, पड़हा, माझी पैरगनैयत, डोकलो सोहोर, नाइके पहान- पुरोहित शामिल होंगे. यह अभियान पूरे देश में चल रहा है. अगला सम्मेलन नागपुर में किया जाएगा. बताया गया कि 1871 से लेकर के 1951 तक आदिवासियों का धर्म कोड था. लेकिन आजादी के बाद इसे विलोपित कर दिया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल के नेता दोषी हैं.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
इसे भी पढ़ें – रिम्स : न्यूरो सर्जरी में दोनों सी आर्म मशीन खराब, सिकंदर के सूख रहे पैर, कई मरीजों को बेडसोर
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post