Publish Date: | Tue, 01 Nov 2022 02:26 PM (IST)
बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व मंगलवार को नहीं खुल सका। दरअसल आनलाइन बुकिंग में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही थी। इसलिए प्रबंधन द्वारा टाइगर रिजर्व को एक दिन बाद यानी बुधवार से खोलने का निर्णय लिया गया है। आज दिन भर में वेबसाइट की दिक्कत ठीक कर ली जाएगी।
अचानकमार टाइगर रिजर्व हर साल एक नवंबर को खुलता है। पर इस बार खोलने की तिथि एक दिन आगे बढ़ गई है। जिप्सी बुकिंग हो या फिर काटेज की बुकिंग, यह सुविधा आनलाइन की गई है। आफलाइन में अभी बुकिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसकी वजह यह है की कभी – कभी एक ही काटेज की आनलाइन व आफलाइन बुकिंग हो जाती है। केवल एक सुविधा रहने से किसी भी पर्यटकों को परेशानी नहीं होती, लेकिन इस बार टाइगर रिजर्व प्रबंधन वेबसाइट को समय पर अपडेट करने का काम नहीं कर सका है।
जिसकी वजह से आनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू नहीं हुई है। हालांकि सोमवार की शाम को एक बैठक रखी गई थी, जिसमें यह प्रयास किया गया कि इसे एक नवंबर यानी मंगलवार से खोल दिया जाए , पर ऐसा नहीं हो सका अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा का कहना है कि केवल एक दिन टाइगर रिजर्व के खुलने की तिथि बढ़ी है।
दो नवंबर को किसी भी स्थिति में इसे आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक पहले की तरह कोर व बफर जोन में जिप्सी व बस के जरिए जंगल और वन्य प्राणियों का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी पर्यटक बिना गाइड के अंदर नहीं जा सकेंगे। पूर्व में ऐसा हुआ था कि कुछ पर्यटक बिना गाइड के जंगल के अंदर जाने की जिद कर रहे थे। इसे देखते हुए ही इस बार और सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post