जगाधरी, 2 अक्तूबर (निस)
बूडिया में वैदिक फाउंडेशन द्वारा संचालित दो दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने समापन समारोह में वैदिक फाउंडेशन के चेयरमैन आदित्य जैन, डा. शिशिर प्रसाद, डा. रेनू प्रसाद, डा. नितिन, डा. हिमांशू ग्रोवर, डा.अजय, विवेक जैन, विकास डांडा, दीपक जैन, रेखा जैन, संजय शर्मा आदि को सम्मानित किया। अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री चौ. कंवर पाल ने कहा कि हमारी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति बहुत प्राचीन है। इसके द्वारा किए गए निदान का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और इसके इलाज से रोगों से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है। कंवरपाल ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति की पूरी दुनिया में अलग ही पहचान है।
चौ. कंवरपाल ने इजराइल से आई भारतीय आयुर्वेद पद्धति की विशेषज्ञ ओफ्रा बार ग्रिल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया।
कैंप में लगभग 700 मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, स्टेट लॉ कमीशन हरियाणा के सदस्य मुकेश गर्ग ने भी विचार व्यक्त किए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post