स्टेट डेस्क /पटना: आर्थिक अपराध ईकाई ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। महज 28 साल का यह ठग अपने मोबाइल फोन में एप कुलीन प्रोएम का प्रयोग कर इ-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजन, फ्लीपकार्ट, मोबीक्विक, स्नैपडील आदि के ढेर सारे क्लोन एप बनाता है।
फिर Auto buy OTPwebsite का प्रयोग कर किसी भी आम जनता के मोबाइल नंबर का OTP प्राप्त कर अमेजन, फ्लीपकार्ट, मोबीक्विक, स्नैपडील आदि का फर्जी एकाउंट बना लेता है। फिर उस बनाये गये अमेजन एकाउंट से आर्डर करता है। और प्रथम आर्डर पर अमेजन द्वारा दिया जाना वाला कैशबैक प्राप्त करता है। इसके जरिय वह गलत तरीके से पैसा कमाने का धंधा करता है।
जानिए उस ठग का नाम और पता
पिंटू कुमार नाम का यह ठग बतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के बरोडिया चौबेटोला का निवासी है। उसके पिता का नाम गौरीशंकर प्रसाद कुशवाहा है। उसके खिलाफ आर्थिक अपराध थाना में (कांड संख्या 32/ 2022, दिनांक 26.09.2022. धारा-419/420 भा० द०वि० एवं धारा 66(C) / 66(D) आई० टी० एक्ट 2000 ) दर्ज एफआइआर के आधार पर पुलिस को उसकी तलाश थी।
अनुसंधान के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मोबाईल-14 , मोबाईल सीम- 19, पासबुक- 4, डेबिट कार्ड-5 और एक चेकबुक जब्त किया गया है। उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आर्थिक अपराध ईकाई के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि बढ़ता साइबर अपराध हमारे लिए एक चैलेंज है। इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए हमारा विभाग लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहा है। लोगों की शिकायत पर कारगर कार्रवाई भी कर रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post