आसपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सर्व हिंदू समाज को संगठित करने सहित सर्व समाज में एकता और अखंडता को कायम करने की मंशा से आसपुर के युवाओं ने महाराणा प्रताप सर्कल पर 52 फीट की ऊंचाई पर 10 फीट चौड़ा और 16 फीट लंबा धार्मिक ध्वज लगाए जाने का प्रण लिया था। इस क्रम में राजेंद्रसिंह अमृतिया के नेतृत्व में युवाओं ने गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर प्रबुद्ध जन बैठक के लिए न्यौता दिया। वहीं, रविवार देर शाम को विश्वकर्मा मंदिर परिसर में क्षेत्र के सर्व हिंदू समाज के प्रबुद्ध जन की बैठक हुई।
बैठक का संचालक करते हुए आरबीसिंह टोकवासा ने प्रबुद्ध जनों से उनके सुझाव लिए साथ ही सर्व समाज प्रबुद्ध जन को इस कार्य में अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की। राजेंद्रसिंह अमृतीया ने ध्वज, नीव निर्माण, पोल खर्च सहित आयोजन में होने वाली अनुमानित लागत 10 लाख के लगभग खर्च होने की जानकारी दी। बैठक में देवराम मेहता गोल, प्रवीण,
भमावत, अरविंद सिंह करेलिया, कमलेश भूखिया, रामचंद्र मेहता, जोरावरसिंह सहित कई वक्ताओं ने सर्व हिंदू समाज को संगठित करने की बात कही। वहीं, बैठक में सर्व हिंदू समाज कमेटी के गठन के लिए नाम प्रस्तावित किए गए। इसी दौरान धन संग्रहण पर चर्चा की शुरुआत करते ही हाथों हाथ भामाशाहों ने सहयोग राशि की घोषणा की। उदयपुर के चर्चित हत्याकांड कन्हैयालाल के परिजनों ने तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पूर्व युवाओं ने प्रबुद्धजनों का तिलक लगाकर स्वागत किया। बैठक में शिवप्रताप सिंह, सतीश जैन, दित्यराजसिंह, विरेन्द्रसिंह, नरेंद्रसिंह अमृतिया, निखिल जैन, भगवती ढोली, शंकर लाल तेली, हितेश सेवक, हेमंत सोनी, राहुल मेहता, भावेश मेहता, दीपक सेवक ने व्यवस्था संभाली। लालसिंह अहाड़ा ने आभार जताया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post