इंदौर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त कुख्यात अपराधी आशीष पुत्र दिलीप पाल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश जारी किये हैं। जिला दण्डाधिकारी ने यह कार्यवाही शनिवार को पुलिस उपायुक्त जोन क्रमांक-दो के प्रतिवेदन के आधार पर की है।
बताया गया है कि आशीष पुत्र दिलीप पाल निवासी 113/2 फिरोज गांधी नगर इन्दौर कुख्यात अपराधी होकर वर्ष 2008 से लगातार आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है। इसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर चाकूबाजी करने, मारपीट, सामान तोड़कर नुकसान पहुंचाने, धौस दपट देने, गालियां देने, जान से मारने की धमकी देना, दहशत फैलाना, अवैध वसूली, अवैध मादक पदार्थ बेचने, अवैध हथियार रखने सहित अनेक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। इसने अपनी गुण्डागर्दी की छवि कायम कर, अपराध को ही अपना पेशा बना लिया है और इसी धमक के सहारे लोगों से आर्थिक वसूली कर जीवन यापन भी कर रहा है, जिससे शहर की आम शान्ति व्यवस्था भंग हो रही है। नागरिक भी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
वर्तमान में वह युवाओं को नशे के पावडर भी बेचने जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त है। पिछले दिनों इसने नशे में चूर होकर मशानिया के पास जैसे आम व्यस्ततम मार्ग पर उत्पात मचाकर लोक व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/ डा. मयंक
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post