Publish Date: | Wed, 28 Sep 2022 01:15 AM (IST)
गजेंद्र विश्वकर्मा, इंदौर (नईदुनिया)। इस दीपावली तक सभी क्षेत्रों में अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। नवरात्र के पहले दिन से ही इसका अंदाजा व्यापारियों को लग गया है कि दीपावली तक बेहतर ग्राहकी रहेगी और पिछले वर्ष के रिकार्ड टूटेंगे। इंदौर के आटोमोबाइल, सोना-चांदी, कपड़ा और इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि इस बार 10 से 15 प्रतिशत व्यापार बढ़ सकता है। अनुमान के मुताबिक, शहर के प्रमुख बाजारों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार हो सकता है।
आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन इंदौर के अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन इंदौर में करीब 700 कारों और 2500 दो पहिया वाहनों की डिलीवरी हुई है। दीपावली तक करीब नौ हजार वाहन बिकने की उम्मीद है। करीब 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार संभव है। सोना-चांदी व जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री ने बताया कि सोने-चांदी में भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। दीपावली तक 50 करोड़ रुपये तक व्यापार होने की उम्मीद है। हैवी और लाइट वेट दोनों तरह की ज्वेलरी की मांग है। श्राद्ध पक्ष से ही जिस तरह से ग्राहकों का रुझान देखने को मिल रहा है, उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि बाजार का रुख बहुत सकारात्मक है।
कपड़ा मार्केट में भी अच्छी मांग
श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के प्रचार प्रभारी अरुण बाकलीवाल ने बताया कि हैंडलूम, साड़ी, सलवार सूट, पर्दे और फेब्रिक की अच्छी मांग है। हाल ही में कपड़ा उद्योग को गति देने के लिए 14 से 19 सितंबर तक टेक्सटाइल ट्रेड फेयर भी लगा था। इसमें करीब 50 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ था। इंदौर एमटीएच मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश नागर का कहना है कि शहर में इलेक्ट्रानिक्स की छोटी-बड़ी करीब 300 दुकानें हैं। ग्राहक दीपावली के पहले उपकरण देखकर जा रहे हैं। बुकिंग भी करा रहे हैं। इस बार शहर से करीब 150 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बिकने की उम्मीद है।
Posted By: Hemraj Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post