बड़वाहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बडवाह नगर में इस साल शासकीय महाविद्यालय ग्राउंड में पटाखों की दुकान लगेंगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आपको बता दें, दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजार की रंगत भी बढ़ने लगी है। त्योहार को लेकर बाजार और लोग दोनों में उत्साह है। घरों में साफ-सफाई भी शुरू हो गई है। प्रशासनिक टीम भी अपनी तैयारियों में जुट गई है। प्रतिवर्ष पटाखे की दुकान नगर पालिका परिसर में लगती थी, लेकिन इस साल एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार रंजना पाटीदार, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर मंगला ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर केशव सिंह सगर ने चर्चा कर यह निर्णय लिया कि नगरपालिका परिसर में लगने वाली पटाखा दुकानें सुरक्षा कारणों से इस वर्ष कॉलेज ग्राउंड में लगेगी। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका इंजिनियर, पार्षदगणों एवं सभी पटाखा व्यवसाई दुकानदारों के साथ शनिवार को कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण किया। सीएमओ ने नपा सफाई कर्मचारियों को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
10 को दुकानें होगी आवंटित
सीएमओ डॉक्टर केशव सिंह सगर ने बताया कि सोमवार को पटाखा दुकानों का आवंटन कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। साथ ही व्यवसायों को आवंटित दुकान में ही व्यवसाय करने, बीच-बीच में खाली जगह रखने, सुरक्षा व्यवस्था के निमित बाल्टी, जल एवं बालू रेत रखने, जिनके लायसेंस है। उन्हें ही दुकानें लगाने औक संपूर्ण एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए। उक्त व्यवसाय हेतु कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार 14 से 28 अक्टूबर की अवधि नीयत की गई है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post