डिब्रूगढ़ (असम), 07 नवंबर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला के मानकाटा चाय बागान के काशाबारी लाइन के तीन परिवार ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है। हिंदू परिवार में जन्मे 3 परिवार गरीबी की वजह से प्रलोभन में आकर ईसाई धर्म को अपना लिया था।
ईसाई धर्म अपनाने के बाद तीनों परिवारों को समाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद तीनों परिवार वैदिक रीति नीति के तहत पुनः हिंदू धर्म अपनाया। धर्म परिवर्तन के लिए आयोजित कार्यक्रम में मानकटा चाय बागान कछारी लाइन के चौकीदार गांवबूढ़ा (सरकार द्वारा नियुक्त) रामकुमार बाउरी, सिरिंग दाईनिजान पंचायत के अध्यक्ष मनोज सोनोवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post