मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है, जहां शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की मंगरपुरम बस्ती में ईसाई मिशनरी के पादरी पर बस्ती के करीब सौ लोगों पर ईसाई बनने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने धर्म परिवर्तन करवाने वाले नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के निर्देश पर यह प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती के करीब सौ लोगों को ईसाई मिशनरी के पादरी द्वारा यह दबाव बनाया जा रहा था, कि तुम सब की कोविड महामारी के दौरान जो मदद की गई, वह सब ईसा मसीह की कृपा से हुई। तुम्हें राशन, दवा आदि उन्हीं की कृपा से मिली थी। इसलिए अब तुम्हें ईसा मसीह को मानने के लिए धर्म बदलकर ईसाई बनना होगा।
धर्म प्रचार का यह कार्यक्रम मुकुट महल होटल में आयोजित किया गया था। इस बारे में जब हिंदू संगठनों को जानकारी मिली, तो उन्होंने इन पीड़ित लोगों को साथ ले जाकर एसएसपी रोहित सजवान से मुलाकात कर उन्हें संबंधित मामले की पूरी जानकारी दी ।
इस दौरान एसएसपी ने धर्म परिवर्तन के लिए हिंदू लोगों को बरगलाने वाले नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज करवा दी है।
बहरहाल, इस मामले को एसएसपी ने अपने संज्ञान में लेकर सीओ को जांच सौंप दी है। वहीं एफआईआर के दर्ज होने के बाद से नामजद आरोपी फरार है, और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post