Publish Date: | Fri, 28 Oct 2022 12:22 AM (IST)
कोरबा साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डा प्रेमसागर मिश्रा ने कुसमुंडा खदान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ठेका पद्धति से संचालित साइड का निरीक्षण कर कामकाज की जानकारी ली। साथ ही उत्पादन व लदान बढ़ाए जाने पर जोर दिया। अधिकारियों के साथ सीएमडी डा मिश्रा ने सबसे पहले कंट्रैक्शूअल पैच पहुंचे। तदुपरांत एक- एक कर गोदावरी, नारायणी व नीलकंठ पैच को देखा। विभागीय पैच वेस्टर्न, कैट व बरकुटा के कार्य-संचालन का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने खदान में ही अधिकारियों से चर्चा करते हुए उत्पादन एवं लदान बढ़ाए जाने की रणनीति की विस्तृत समीक्षा की और उसमें बढ़ोतरी के लिए सीएमडी डा मिश्रा ने आवश्यक निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए। प्रवास के दौरान उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल व एसईसीएल के तीनों मेगा परियोजनाओं के अनुभवी महाप्रबंधकों की टीम भी उपस्थित रही। तदुपरांत सीएमडी अधिकारियों के साथ दीपका मेगा परियोजना भी निरीक्षण करने पहुंचे। यहां खदान के संचालन समेत अन्य गतिविधियों से रूबरू हुए। साइलो से कोयला लदान की स्थिति भी देखने के साथ ही स्थल पर अधिकारियों के समीक्षा चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि खदान चालू वित्त वर्ष में बेहतर उत्पादन कर लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करेगी। उम्मीद है कि पिछले वर्ष से ज्यादा उत्पादन किया जाएगा, ताकि कंपनी अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post