बद्दी में कार्यशाला के दौरान पाठ्यक्रमों और सिपेट की तकनीकी सेवाओं पर दी जानकारी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के विभाग रसायन एवं पेट्रो रसायन द्वारा संचालित केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान(सिपेट) बद्दी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में एमएसएमई विकास संस्थान सोलन के सहायक निदेशक शैलेष कुमार सिंह, हिमाचल प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु उद्योग निगम बददी के अध्यक्ष जेजी गोयल ने बतौर बिशेष अतिथि शिरकत की। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशेष अतिथि तथा सिपेट बद्दी के निदेशक एवं प्रमुख डॉ यूपी. सिंह द्वारा द्वीप प्रजव्लित कर किया।
डॉ. यूपी. सिंह ने सिपेट संस्थान में चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों तथा सिपेट द्वारा प्रदान की जा रही तकनीकी सेवाओं के बारे में उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया। बद्दी के कई उद्योग प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा उद्योग विभाग ने समस्त प्रतिनिधियों को कारोबार करने में आसानी को लेकर डिजिटल मार्केटिंग, कौशल उन्नयन को बढ़ावा देने हेतु विस्तारित जानकारी प्रदान की। उद्योग प्रतिनिधियों के कई शंकाओं का समाधान शैलष कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र कुमार,देवानंद बॉबोले,योगेश दुबे,संदीप मदान,विकास रघुवंशी, रणबीर सिंह, राज कुमार सहित सिपेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post