माउंट आबू2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिरोही सहकारी उपभोक्ता होल सेल भंडार लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में बुधवार को 69वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के तहत सहकारी शिक्षण को मुख्यधारा में लाना, व्यवसायिक प्रबंधन और उन्मुखी प्रशिक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा ने उपभोक्ता सदस्यों एवं सहकारी संस्था के पदाधिकारियों व संचालक सदस्य का स्वागत किया।
इसके बाद संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ऐरन की अध्यक्षता में संस्था का मूल उद्देश्य अपने सदस्यों को सुविधा देना व उनका आर्थिक तथा सामाजिक विकास करना है। उसके लिए संस्था अपने व्यवसाय के माध्यम से हितों संवर्धन करती है। सहकारी समितियों को अपने उत्पादों की डिजाइन उपभोक्ता के आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए करनी चाहिए। साथ ही उत्पाद की मात्रा एवं गुणवत्ता तथा समय पर डिलेवरी होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के व्यवसाय में वृद्वि एवं निर्यात संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए विभाग स्तर पर सेल गढन की आवश्यकता भी है, जो भविष्य के मार्केट अनुरुप योजना बनाकर क्रियान्विति कर सके। इस मौके नारायणसिंह चारण उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही ने भी सहकारिता के सिद्धांतों के बारे जानकारी दी एवं संचालक सदस्य नैनाराम माली, भूपत देसाई, कल्पेश माली उपाध्यक्ष संस्था कार्मिक गोमाराम माली , शिवसिंह चौहान, छगनलाल माली, हितेश माली, राकेश रावल, नारायण एस माली, तगसिंह, पुरुषोत्तम रावल, अतुल शाह, प्रवीण, भंवरसिंह सोलंकी, जगदीश सैन व नवीन गौड मौजूद थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post