उसेन बोल्ट ने अचानक अपने करोड़ों रुपये गंवा दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसैन बोल्ट के खाते से 98 करोड़ रुपये उड़ गए हैं। अब उनके बैंक खाते में महज 12 हजार डॉलर ही बचे हैं।
International
oi-Sanjay Kumar Jha
File
Image:
PTI
दुनिया
के
अब
तक
के
सबसे
तेज
धावक
उसेन
बोल्ट
ने
अचानक
अपने
करोड़ों
रुपये
गंवा
दिये
हैं।
मीडिया
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
उसैन
बोल्ट
के
खाते
से
98
करोड़
रुपये
उड़
गए
हैं।
उसैन
बोल्ट
के
वकीलों
के
मुताबिक
जमैकन
इन्वेस्टमेंट
फर्म
के
उनके
12
मिलियन
डॉलर
गायब
हो
गए
हैं।
अब
उनके
बैंक
खाते
में
महज
12
हजार
डॉलर
ही
बचे
हैं।
उसैन
बोल्ट
के
वकीलों
ने
कहा
है
कि
वे
अब
कोर्ट
जाने
का
मन
बना
रहे
हैं।
खाते
में
बचे
महज
12
हजार
डॉलर
उसैन
बोल्ट
के
वकील
लिंटन
पी.
गॉर्डन
ने
फॉर्च्यून
पत्रिका
को
फोन
पर
बताया,
“बीते
बुधवार
को
हमें
पता
चला
कि
बोल्ट
के
खाते
में
महज
12
हजार
डॉलर
ही
बचे
हैं।
यह
किसी
के
लिए
भी
दुखद
खबर
है…
और
निश्चित
रूप
से
उसैन
बोल्ट
के
मामले
में
जिन्होंने
इस
खाते
को
अपनी
निजी
पेंशन
के
हिस्से
के
रूप
में
खोला
था।
उसैन
बोल्ट
के
खाते
का
उद्देश्य
उनके
और
उनके
माता-पिता
के
लिए
पेंशन
के
रूप
में
इस्तेमाल
करना
था।
मामले
को
लेकर
अदालत
जाएंगे
बोल्ट
गॉर्डन
ने
कहा
कि
अगर
कंपनी
फंड
वापस
नहीं
करती
है
तो
हम
इस
मामले
को
लेकर
अदालत
जाएंगे।
गॉर्डन
ने
आगे
कहा,
“यह
एक
बेहद
निराशाजनक
बात
है।
हम
उम्मीद
करते
हैं
कि
इस
मामले
को
शांति
से
सुलझा
लिया
जाएगा
और
बोल्ड
को
उनका
पैसा
वापस
मिल
जाएगा।
वर्ना
हम
इसे
लेकर
अदालत
जाएंगे।”
उसैन
बोल्ट
का
खाता
स्टॉक्स
एंड
सिक्योरिटीज
लिमिटेड
(SSL)
कंपनी
के
साथ
था।
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
यह
जमैका
की
एक
निवेश
कंपनी
है।
कंपनी
ने
क्या
कहा?
दरअसल
11
जनवरी
को
उसैन
बोल्ट
को
पता
चला
कि
उनके
पैसे
गायब
हो
गए
हैं।
इसके
बाद
किंग्स्टन
स्थित
स्टॉक्स
एंड
सिक्योरिटीज
लिमिटेड
(SSL)
ने
अगले
दिन
एक
बयान
में
कहा
कि
कंपनी
को
एक
पूर्व
कर्मचारी
द्वारा
धोखाधड़ी
गतिविधि
के
बारे
में
पता
चला
है।
कंपनी
ने
इस
मामले
को
कानून
प्रवर्तन
के
पास
भेज
दिया
है।
कंपनी
का
ये
भी
कहना
है
कि
उसने
संपत्तियों
को
सुरक्षित
करने
और
प्रोटोकॉल
को
मजबूत
करने
के
लिए
पर्याप्त
कदम
उठाए
थे।
इसी
बीच
जमैका
कांस्टेबुलरी
फ़ोर्स
ने
सोमवार
को
कहा
कि
उसकी
धोखाधड़ी
और
वित्तीय
जांच
टीमें
कंपनी
में
कथित
धोखाधड़ी
गतिविधियों
की
जांच
कर
रही
है।
वित्तमंत्री
बोले-
दोषी
को
सजा
दिलाएंगे
इस
बीच
जमैका
के
वित्त
मंत्री
निगेल
क्लार्क
ने
कहा
कि
SSL
ने
खतरनाक
धोखाधड़ी
की
है।
उन्होंने
कहा
कि
वे
घटना
में
शामिल
हर
अधिकारी
को
सजा
दिलवाएंगे।
आपको
बता
दें
कि
उसैन
बोल्ट
का
नाम
क्रीड़ा
जगत
के
महानतम
खिलाड़ियों
में
शुमार
है।
वे
एक
दशक
तक
स्प्रिंटिंग
में
हावी
रहे।
इस
दौरान
उन्होंने
इतने
रिकॉर्ड
बना
दिए
जिसे
तोड़ना
अब
असंभव
माना
जाता
है।
उसैन
बोल्ट
के
नाम
100
मीटर
की
रेस
का
वर्ल्ड
रिकॉर्ड
है।
बोल्ट
ने
साल
2009
में
बर्लिन
में
हुए
वर्ल्ड
एथलेटिक्स
चैंपियनशिप
की
ट्रैक
पर
ये
रिकॉर्ड
बनाया
था।
उन्होंने
इस
प्रतियोगिता
के
फाइनल
में
100
मीटर
की
रेस
महज
9.58
सेकंड
में
नाप
डाली
थी।
यानी
उनकी
रफ्तार
44.72
किलोमीटर
प्रतिघंटा
की
रही
थी।
Donald
Trump:
पूर्व
राष्ट्रपति
ने
ट्विटर
पर
वापसी
से
किया
इनकार,
अब
फेसबुक
पर
आने
को
हैं
बेकरार,
कारण
भी
बताया
-
Repo Rate Increase: मिडिल क्लास की लड़ाई, EMI और महंगाई
-
Digital Currency: क्या है डिजिटल मुद्रा और इसके फायदे व नुकसान क्या हो सकते हैं?
-
क्या है Digital Rupee? यह कैसे काम करता है?
-
National Housing Bank में निकली भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन
-
Bank Holidays: नवंबर महीने में बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
-
Bastar और Sarguja में होगा बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार,खोले जाएंगे नए सहकारी बैंक
-
SBI ने 5008 पदों पर निकाली सरकारी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
-
अब बैंक में नौकरी पाने का सपना होगा सच,PNB ने निकाली बंपर भर्तियां,जानें पूरी डिटेल
-
काम की खबर: बैंक अकाउंट हो खाली तब भी जरूरत पड़ने पर खाते से निकाल सकते हैं पैसे, जानें कैसे?
-
छोटे देशों को लोन देकर बर्बाद करने वाला चीन खुद लोन के चक्कर में कैसे बर्बाद हो रहा है?
-
कैश के लेनदेन के नियमों में हुए हैं कई बदलाव, दोस्तों को भी नहीं दे सकते हैं 20 हजार से अधिक कैश
-
काम की खबर: इन 2 सहकारी बैंकों के खाताधारकों को मिलेंगे 5 लाख रुपए, जानें वजह
English summary
Usain Bolt Loses 12 Million dollar In Financial Scam: Report
Story first published: Thursday, January 19, 2023, 20:23 [IST]
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post