Publish Date: | Mon, 21 Nov 2022 06:39 PM (IST)
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के ई-सेल ने बिजनेस माडल वर्कशाप और डिजिटल मार्केटिंग वर्कशाप का आयोजन एनआईटी रायपुर के ई-हाल में किया। वर्कशाप का उद्देश्य आधुनिक बाजार में उपस्थित विभिन्न व्यवसाय माडल के बारे में अवगत करवाना और उन्हें उद्यमिता और डिजिटल मार्केटिंग की कला से परिचित कराना था। इस वर्कशाप में पहले दिन अतिथि छत्तीसगढ़ समिति के पीएचडी चेंबर के कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पाण्डेय और दूसरे दिन के अतिथि वक्ता बिग बाजार के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ओप्पो के डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर और डिजिटल सूमो के निदेशक वैभव सूर्यवंशी रहे।
छत्तीसगढ़ समिति के पीएचडी चेंबर के कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडेय ने स्टार्ट-अप्स और उद्यमिता के बीच के अंतर को बताया और उद्यमिता की कला पर चर्चा की। उसके बाद उन्होंने समय से पहले योजना बनाने के महत्व का विश्लेषण किया और विचार-मंथन, समानांतर सोच, अव्यक्त मांग और लक्षित दर्शकों की पहचान जैसी तकनीकों का वर्णन किया और “थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल” मानसिकता की कमी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने व्यवसाय माडल के विभिन्न प्रकारों की व्याख्या को परिभाषित किया। उन्होंने एस.डब्लु.ओ.टी ( स्ट्रेंथ, वीकनेस, अपार्च्युनिटी एंड थ्रेटस) विश्लेषण और विचार-मंथन के लिए पीपीपी (पेन, पैशन एंड प्राउड ) माडल के बारे में सूचित किया।
वहीं वैभव सूर्यवंशी ने छात्रों को पारंपरिक से डिजिटल मार्केटिंग के विकास के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली वेब या ऐप डेवलपमेंट, सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन, ग्राफिक और लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, वेब पीआर सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं का विस्तृत विवरण दिया। वैभव ने विभिन्न व्यवसायों के लिए सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन और खोजशब्दों का उपयोग करने के वास्तविक समय के परिणामों को चित्रित किया। उसके बाद उन्होंने व्यवसायों के लिए कई ग्राफिक प्रस्तुत किए जो उनकी संस्थान ने भाषा, शैलियों और प्राथमिक मनोविज्ञान पर जोर देते हुए बनाए थे। उन्होंने इन्फ्लुएंसर और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने रीयल-एस्टेट के उदाहरण के साथ एक इंप्रोमप्टू इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया, जिसमें व्यवसाय की डिजिटल उपस्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
Posted By: Abhishek Rai
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post