हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश एससी वर्ग के खिलाफ होने वाले क्राइम में देश में तीसरे नंबर पर है.
एसटी वर्ग के खिलाफ होने वाले क्राइम में पहले नंबर पर है.
इन अपराधों को खत्म करने के लिए एमपी पुलिस ने 906 जगहों को चिन्हित किया है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में एससी और एसटी वर्ग के खिलाफ हो रहे अपराधों को कम करने की कोशिश की जा रही है. एमपी पुलिस मुख्यालय ने ऐसी 906 जगहों की पहचान की है जहां एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. इन हॉटस्पॉट पर अब पुलिस की नजर है.
साल 2021 में अनुसूचित जाति(SC) वर्ग के खिलाफ मध्यप्रदेश में 7214 अपराध हुए. इस मामले में देश में तीसरे नंबर पर है. उत्तर प्रदेश में 1 साल में 13446 अपराध दर्ज हुए हैं और वो देश में पहले नंबर पर है. वहीं अनुसूचित जनजाति(ST) वर्ग के साथ हुए अपराधों में एमपी पहले नंबर पर है. यहां एक साल में 2627 अपराध दर्ज हुए हैं. दूसरे पायदान पर 2122 अपराधों के साथ राजस्थान है. इस वर्ग के साथ हो रहे अपराधों का मुख्य कारण आदतन अपराधियों पर अंकुश नहीं लगना है.
अवैध धंधे बन रहे अपराधों की मुख्य वजह
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने कहा भोपाल में पटेल नगर के क्षेत्र को चिन्हित किया गया है. यहां पर होने वाले एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. पुलिस यहां लगातार मॉनिटरिंग भी करती है. इस पॉइंट पर शराब, गांजा, चरस समेत कई मादक पदार्थों की सप्लाई होती है. यही धंधे एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ होने वाले अपराधों की वजह हैं. इसी तरह पुलिस की अजाक शाखा ने प्रदेश के 10 जिलों में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के खिलाफ अपराध रोकने क्षेत्रों को चिन्हित किया.
ये भी पढ़ें- एमपी के सीनियर आईपीएस अफसर के घरेलू विवाद में मां की एंट्री, वीडियो जारी कर सरकार से मांगी मदद
पांच साल में पांच से ज्यादा अपराध वाले इलाकों की बनाई लिस्ट
इन क्षेत्रों में जातिगत भेदभाव नहीं बल्कि अवैध धंधे इस वर्ग पर अपराध की वजह बनते हैं. अजाक शाखा ने प्रदेश के 53 हजार से अधिक गांव और 5 हजार से अधिक नगरीय निकायों के वार्डों में से 906 हॉटस्पॉट को चुना है. पांच साल में 5 या उससे ज्यादा अपराध वाले वार्ड या गांव को इस सूची में शामिल किया गया है. इनमें से 64 इलाके एक्सट्रीम हॉटस्पॉट की श्रेणी में हैं. ग्वालियर चंबल में कुछ जगह वर्ग भेद की वजह से अपराध हुए हैं, लेकिन इसका आंकड़ा बहुत कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal Crime News, Crime in MP, Crime News, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates, SC ST Category
FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 11:58 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post