भारतीय इक्विटी मार्केट के जाने-माने नाम रमेश दमानी का कहना है कि उनको वर्तमान में भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी और पीएसयू स्टॉक्स में काफी अच्छे मौके दिख रहे हैं। डिफेंस और रेल शेयर भी रमेश दमानी को अच्छे लग रहे हैं। CNBC TV18 को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ” वर्तमान में मैंने PSU स्टॉक्स में ज्यादा निवेश कर रखा है। तमाम पीएसयू कंपनियों का कारोबार काफी अच्छा है।”
कंपाउंडिंग दुनिया का आठवां अजूबा
कंपाउंडिंग को दुनिया का आठवां अजूबा बताते हुए, दिग्गज निवेशक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाजार से जो सबसे बड़ी सीख ले सकता है, वह यह है कि पैसे को कैसे कंपाउंडिंग की ताकत से बढ़ाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि शेयर बाजार में आपको ये सीखना होगा कि जब लोहा गरम हो तब आपको वार करना होगा।
Metal stocks: कमजोर नतीजों के बावजूद मेटल शेयरों में दिख रही रैली, जानिए क्या आगे भी कायम रहेगी ये चमक
जब किसी स्टॉक आपका कन्विक्शन हो हाई तो बन जाए पिग
शेयर बाजार में सफलता के गुरुमंत्र शेयर करते हुए रमेश दमानी ने कहा कि जब किसी स्टॉक को लेकर आपका कन्विक्शन हाई हो तो आपको पिग बन जाने की जरूरत होती। बता दें की शेयर बाजार की भाषा में पिग (सुअर) शब्द ज्यादा जोखिम लेने वाले उतावले निवेशकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने अपनी बात की व्याख्या करते हुए कहा कि “मैं अक्सर बड़ी पोजीशन लेने के पक्ष में रहता हूं। शेयर बाजार में आम धारणा है कि बुल्स पैसे बनाते हैं। बियर्स भी पैसे बनाते हैं। लेकिन पिग यानी सुअर काट दिए जाते हैं। लेकिन ये कथन अक्सर सही नहीं होता। क्योंकि कई बार आपको बाजार में उपलब्ध मौकों का फायदा उठाने के लिए सुअर जैसे दुस्साहस और उतावलेपन की भी जरूरत होती”।
अगले 30 वर्षों तक भारतीय बाजारों में बनी रहेगी तेजी
बीएसई के सदस्य रमेश दमानी को उम्मीद है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 20000 अंक तक पहुंचता दिखेगा। उनका मानना है कि अगले 30 वर्षों तक भारतीय बाजारों में तेजी बनी रहेगी। अगले 30 साल की अवधि पिछले 30 सालों की तुलना में और भी अधिक रोमांचक होगी। रमेश दमानी ने आगे कहा कि अच्छे शेयर हमेशा मल्टीबैगर होते हैं। भारत में निवेशित बनें रहें। कुछ सालों में सेंसेक्स 1 लाख के स्तर पर पहुंचता दिखेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post