बेमेतराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नवीन बाजार स्थल पर खड़ी कार।
नगर के सब्जी मार्केट एवं नवीन बाजार के लिए प्रस्तावित पार्किंग स्थल पर अस्थायी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाने से वाहन पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। थोक एवं खुदरा सब्जी मार्केट से थोक सब्जी मार्केट को सिंघौरी वार्ड में स्थानांतरित किए जाने के बाद नवीन मार्केट सहाड़ा देव के पास स्थित स्थल को पालिका के द्वारा वाहन पार्किंग के लिए प्रस्तावित किया गया था।
आरक्षित स्थल पर सीजनेबल व्यवसाय करने वालों के द्वारा स्टाल लगाकर स्थायी तौर पर व्यापार किए जाने से पार्किंग स्थल पर अव्यवस्था के चलते वाहन चालकों के द्वारा सड़क के ऊपर ही वाहन खड़ी कर दिए जाने से बाजार में यातायात व्यवस्था प्रभावित होने लगा है।
पालिका प्रशासन की देखरेख में सब्जी मार्केट में दुकानदारों के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन पार्किंग स्थल पर सब्जी एवं सीजनेबल व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के द्वारा स्थायी दुकान लगाकर अतिक्रमण कर दुकान लगाने से वाहन पार्किंग के लिए परेशानी हो रही है।
मंदिर आने-जाने में असुविधा हो रही : चारपहिया वाहन से बाजार में पहुंचने वाले लोगों को वाहन खड़ी करने के लिए भटकना पड़ता है। जबकि पार्किंग स्थल से पालिका के द्वारा व्यापारी एवं सब्जी बाजार में दुकान लगाने के लिए स्थल आवंटित किए गए हैं। इसी तरह माता भद्रकाली मंदिर के गेट के सामने कुछ दुकानदारों के द्वारा अस्थायी तौर पर सब्जी दुकान भी लगाया जा रहा है। इससे भक्तों को मंदिर आने जाने में असुविधा होती है।
लोगों की परेशानी बढ़ रही
नवीन मार्केट पार्किंग स्थल में अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों से बचे कुछ स्थानों पर ही वाहन की पार्किंग हो रही है। पार्किंग स्थल में व्यापारियों की ही अधिकांश वाहन खड़ी कर देने से शेष बचे अन्य जगहों पर शॉपिंग के लिए पहुंचने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए पालिका प्रशासन ने पार्किंग स्थल की व्यवस्था की थी। साप्ताहिक बाजार के दिन खुदरा सब्जी मार्केट में वाहन पार्किंग कर पाना मुश्किल हो जाता है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post