मामला डोड्डा अलनहल्ली गांव का है और राशन कार्ड के पीछे भी तस्वीरों के नीचे डोड्डा अलनहल्ली छपा है. अब मामले के खुलासे के बाद कनकपुरा पुलिस ने वायरल फोटो की जांच के आदेश दिए हैं.
Image Credit source: @aryashrest
कर्नाटक के रामनगर में राशन कार्ड पर ईसा मसीह और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने के मामले में विवाद बढ़ गया है. ये तस्वीरें राशन कार्ड के पिछले पन्ने पर छपी हैं, जिसकी निंदा करते हुए हिन्दू संगठनों ने जांच की मांग की है. रिपोर्ट के मुताबिक रामनगर के कनकपुरा स्थित गांव में राशन कार्ड के पीछे जीसस और देवी की तस्वीर छपी मिली. मामला डोड्डा अलनहल्ली गांव का है और राशन कार्ड के पीछे भी तस्वीरों के नीचे डोड्डा अलनहल्ली छपा है. अब मामले के खुलासे के बाद कनकपुरा पुलिस ने वायरल फोटो की जांच के आदेश दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अबतक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. हिन्दू संगठनों का आरोप है कि इसके जरिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने की कोशिश है. इसको लेकर बहस भी शुरु हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इसके जरिए ईसाई धर्म थोपने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. श्री राम सेना ने कहा कि वे इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के पास जाएंगे.
आंध्र प्रदेश में भी इसी तरह के मामले
यह पहली बार नहीं है जब राशन कार्ड पर जीसस की तस्वीर छपे होने पर विवाद पैदा हुआ है. इससे पहले 2019 में आंध्र प्रदेश में इसी तरह का मामला सामने आया था और कार्ड पर जीसस की तस्वीर छाप दिया गया था. आंध्र प्रदेश सरकार ने तब कहा था कि राशन कार्ड डीलर जो वलदामरु गांव से टीडीपी सदस्य भी था, उसी ने साजिश के तहत जीसस की तस्वीर कार्ड पर छपवाई थी. राज्य सरकार ने बताया था कि साजिशन इस तस्वीर को वायरल किया गया था. सरकार ने यह भी दावा किया था कि उसी शख्स ने पहले साईंबाबा और भगवान बालाजी की भी तस्वीरें छपवाई थी.
कर्नाटक कांग्रेस ने चलाया PayCM मुहिम
कर्नाटक की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस ने एक PayCM मुहिम चलाया था. कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य के कई हिस्सों में PayCM पोस्टर लगाए थे. कर्नाटक कांग्रेस ने एक क्यूआर कोड पोस्टर पर लगाए थे, जिसमें कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई की तस्वीर छाप दी थी. इससे नाराज सीएम बोम्मई ने मामले में जांच के आदेश जारी किए थे.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post