- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Said Necessary For Proper Development Of Students, Sports Will Be Able To Enhance Their Talent
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिहावल विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शनिवार को गांव हटवा खास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान और बाउंडरी वाल का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के समुचित विकास के लिए खेल का मैदान होना आवश्यक है। वे फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट और अन्य खेलों से अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे।
विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश वासियों ने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था, जिसे भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर गिरा दिया था। कांग्रेस सरकार ने कम समय में ही कमलनाथ जी के नेतृत्व मे किसानों का कृषि ऋण माफ करने, एक रुपए एक यूनिट बिजली, वृद्धा पेंशन को 600 रुपए, विवाह की राशि को बढ़ाकर 51000 रुपए सहित दूसरे जन कल्याणकारी काम किए।
15 लाख 56 हजार की लागत की योजना का भूमि पूजन
कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवा खास के खेल मैदान और बाउंडरी वाल 15 लाख 56 हजार रुपए की लागत से बनने वाली इस योजना का भूमि पूजन किया। इसी के साथ मनरेगा कन्वर्जन और विधायक निधि से राशि देकर इस खेल मैदान का पवेलियन और समतलीकरण के लिए आश्वस्त किया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post