- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Said True Hindu Is The One Who Listens To Krishna And Obeys Him, My Religion Will Be Respected By Your Religion Too. Bhagwat Katha, Bhagwat Katha In Kanpur, Devki Nandan News, Devki Nandan Katha In Kanpur, Kanpur News, Kanpur
कानपुर8 घंटे पहले
देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने पहले दिन भागवत कथा सुनाई।
शुक्रवार को मोतीझील ग्राउंड में देवकीनन्दन ठाकुर महाराज द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के पहले दिन देवकीनंदन ने कहा कह यदि आप मेरे धर्म का सम्मान करोगे तो हम भी आपका आदर करेंगे, यदि आपने मेरे धर्म का सम्मान नहीं किया तो हम भी आपका सम्मान नहीं कर सकते। यह सौभाग्य है कि इस बार कार्तिक मास में कानपुर में भागवत कथा के साथ-साथ लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है।
हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने सुनी भागवत कथा।
3 नवंबर तक चलेगा आयोजन
मोतीझील में 28 से 3 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कथा के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रमिला पांडेय, मुरारी लाल अग्रवाल, विधायक महेश त्रिवेदी, अरुण पुरी, व्यास पीठ से डॉ. उदित्यनाथ महाराज समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भागवत कथा सुनने से दूर होता है अंहकार
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है। व्यास जी ने जब इस भगवत प्राप्ति का ग्रंथ लिखा, तब भागवत नाम दिया गया। बाद में इसे श्रीमद् भागवत नाम दिया गया। इस श्रीमद् शब्द के पीछे एक बड़ा मर्म छिपा हुआ है श्री यानी जब धन का अहंकार हो जाए तो भागवत सुन लो, अहंकार दूर हो जाएगा।
कथा के शुभारंभा के मौके पर संतों ने किया दीप प्रज्वलित।
आगे कहा कि व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुनो। केवल सुनो ही नहीं बल्कि भागवत की मानों भी। सच्चा हिन्दू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने, गीता की सुनो और उसकी मानों भी, मां-बाप, गुरु की सुनो तो उनकी मानो भी तो आपके कर्म श्रेष्ठ होंगे और जब कर्म श्रेष्ठ होंगे तो आप को संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पाएगी।
श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन यानि कि कल कपिल देवहूती संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र का वृतांत सुनाया जाएगा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post