PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट खेल महासंग्राम प्रतियोगिता शुरू#4 बीघा जमीन में पिच का निर्माण सहित संपूर्ण व्यवस्था तैयार
तखतगढ 26 अक्टूबर (खीमाराम मेवाडा) कोरोना का के 3 साल बाद अब फिर गुरुवार से 29 अक्टूबर तक तीन दिवसीय श्री कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति तखतगढ़ के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति समाज के न्याति नोहरा में आयोजित हो रहे तृतीय रात्रि कालीन क्रिकेट खेल महासंग्राम प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
समिति द्वारा खेल मैदान प्रांगण में पिच का पक्का निर्माण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैयारियों को पूर्ण कर ली गई है। श्री कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति के खेल समिति सदस्य परशुराम ने बताया कि खेल समिति द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर 6 टीमों का गठन कर 6 कैप्टन भी नियुक्त किए गए। लेकिन इस बार न्याति नोहरा में मानसून के दौरान पानी का भराव एवं बड़ी तादाद में घास पुस होने से खेल प्रेमियों में काफी चिंता का विषय बन चुका था। उसे खत्म करने के लिए खेल समिति ने तुरंत प्रभाव से ट्रैक्टर द्वारा घास पर दवाई का छिड़काव कर खत्म किया फिर पानी सुकते ही पूरी 4 बीघा जमीन में बुलडोजर घुमाकर ग्राउंड को पूरी तरह नए लुक में ला दिया। जहां ग्राउंड में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए पिच का पक्का निर्माण कार्य करवा कर तैयार करने के बाद अब ग्राउंड के चारों तरफ हाई मास्क लाइट की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है।
— प्रवासी खेल प्रेमी पहुंचे घर, गुरुवार से शुरू हो रहे श्री कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर समाज के प्रवासी खेल प्रेमी भी उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने-अपने घर पहुंच गए हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post