कुल्लू8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कुल्लू में सांस्कृतिक संध्या पर प्रस्तुति देते साबरी ब्रदर्स।
हिमाचल के कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या साबरी ब्रदर्स और दीपक जनदेवा के नाम रही। कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए गीतों की सबने सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर रहे। इनके साथ बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, DC आशुतोष गर्ग मौजूद रहे।
दर्शक दीपक के गानों पर खूब झूमे। तीसरी संध्या कबाली नाइट के थीम पर आयोजित की गई। इसके बाद पायल ठाकुर, किशन वर्मा, सिरमैार जिला के कलाकारों ने भी अपनी संस्कृति पेश की। असम और यूक्रेन के सांस्कृतिक दल ने दर्शकों का मनोरंजन किया। संध्या का आगाज मंगल ध्वनि से हुआ। इसके बाद कुल्लवी परिधान पहनकर नाटी पेश की।
एक के बाद एक स्थानीय कलाकारों ने मंच संभाले रखा। इसके बाद दलजीत कौर कुल्लू, मनोज कुमार, शिवा खान हमीरपुर, मल्होत्रा म्यूजिकल ग्रुप, शांति हेटा शिमला, सुरेश शिमला, रमेश कटोच नारकंडा, जतिन शर्मा सोलन, मनीष राठी, पुनम मंडी, रमन कुमार बिलासपुर, रंजनी ठाकुर सुदरनगर, संजय कुमार थाची, ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मनोरंजन किया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post