Koderma : महाराजा जरासंध जी की 5225वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनायी गयी. अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के द्वारा झुमरीतिलैया के साहु धर्मशाला में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप नगर पर्षद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि हमे गर्व है कि हम महाराजा जरासंध जी के वंशज है. महाराज जरासंध जी भगवान शिव का बहुत बडे भक्त थे जिनका प्रमाण आज राजगीर के सैकडों फुट ऊंचे वैभारगिरि पर्वत के शिवर पर स्थित महाभारतकालीन बाबा सोमनाथ सिद्धनाथ महादेव मंदिर है. मंदिर की स्थापना महाभारत काल में शिव के भक्त रहे मगध साम्राज्य के सम्राट महाराजा जरासंध ने की थी.
इसे भी पढ़ें–बदले कई थाना प्रभारीः 20 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों का तबादला
जरासंध के जीवन शैली से सीखने की जरूरत-नीतीश
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाअध्यक्ष एवं चंद्रवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा जरासंध जी भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती साम्राट थे. उनके वीरता के सामने अच्छे-अच्छे योद्धा घुटना टेकते थे. उनके जीवन शैली हमें सीखने की जरूरत है तथा उनके बताये गये मार्ग दर्शन में चलने की जरूरत है. जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश राम चंद्रवंशी ने की. वहीं महाराजा जरासंध जी की पूजा-अर्चना अशोक राम चद्रवंशी ने की. मौके पर बजरंग दल हजारीबाग विभाग संयोजक प्रवीण चंद्रा, वार्ड पार्षद अरूण चंद्रवंशी, महासचिव अभिषेक चंद्रवंशी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रभात राम, छोटू राम, राजेश चंद्रवंशी, रामावतार राम चद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, पवन राम चद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, जयदीप चंद्रवंशी, धीरत चंद्रवंशी, देव चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, सोनु चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, सागर चंद्रवंशी, मंटु चंद्रवंशी, अभिषेक चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें–गढ़वा : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस के बड़े नेता हुए शामिल
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post