0.14 पारंपरिक खेल विधाओं पर अपना खेल कौशल दिखा रहे खिलाड़ी
कोरबा,04नवंबर(वेदांत समाचार)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कोरबा कलस्टर में कराया। उन्होने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न खेल टीमों में शामिल खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा खेल भावना के साथ खेल खेलने को कहा। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं इनके प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कराए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की कड़ी में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में बुधवार सेे कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी कड़ी में आज कोरबा कलस्टर की खेल प्रतियोगिताएं भी प्रारंभ हुई। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के लेवल-3 की कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ कराया। उन्हेाने इस मौके पर रस्सा कसी एवं 100 मीटर दौड़ का शुभारंभ कराया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें खेल भावना के साथ खेलने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने विगत लगभग 04 वर्षो के दौरान प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खेलों के विकास में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं तथा राज्य में बेहतर खेल वातावरण पैदा हुआ है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक भी शासन के इन्हीं निर्णयों की एक कड़ी है, इन प्रतियोगिताओं में राज्य की 14 पारंपरिक खेल विधाओं पर खेल हो रहे हैं, लोगों में इन खेलों के प्रति बहुत ज्यादा उत्सुकता एवं आकर्षण नजर आ रहा है। उन्होने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में वार्डो के पार्षदबंधु, जनप्रतिनिधिगण, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण मेहनत के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित करा रहे हैं, मैं सभी बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅं।
140 खिलाड़ियों को सौ-सौ रू. का पुरस्कार
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस अवसर पर कोरबा कलस्टर में विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कुल 140 खिलाड़ियों को 100-100 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका विशेष उत्साहवर्धन किया।
इन खेल विधाओं पर आयोजित हो रही प्रतियोगिताएं
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को इन प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया है, इन खेल विधाओं की संख्या 14 है, जिन पारंपरिक खेल विधाओं पर प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, उनमें गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कब्बड़ी, खो-खो, रस्सा कसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद आदि खेल सम्मिलित हैं।
05 नवम्बर को कुसमुण्डा में करंेगे शुभारंभ
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शनिवार 05 नवम्बर को सायं 04 बजे जे.आर.सी.ग्राउण्ड कुसमुण्डा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बांकीमोंगरा कलस्टर की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि करंेगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी, वहीं सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, पार्षद रवि चंदेल व संतोष लांझेकर, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, एच.आर.बघेल, प्राचार्य डी.के.यादव, प्रदीप पुराणे, बनवारी पाहुजा, भुवनेश्वर राज, महेन्द्र निर्मलकर, राकेश देवांगन, मोनू श्रीवास, नागेन्द्र, निजामुद्दीन, दीपक यादव, अंता पटेल, राजेन्द्र कुमार, दिनेश प्रसाद आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post