मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतलनगरी के रूप में विख्यात मुरादाबाद सड़क हादसों के लिहाज से सूबे के संवेदनशील जिलों में शामिल है। आंकड़े बताते हैं कि प्रति वर्ष सैकड़ों परिवार सड़क हादसे में अपनों को खो रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग कातर आंखों में आंसू लेकर थाने व पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर काटते हैं।
Advertisement
बेबस व लाचार बनकर अपनों को असमय मौत के मुंह में जाते देखने वालों की तादाद कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है। बीते चार साल के भीतर एक हजार से अधिक लोग विभिन्न सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि एक हजार से अधिक सड़क हादसों में 1,486 लोगों को गंभीर चोटें आईं। इनमें से कई राहगीर व यात्री ऐसे हैं, जिन्हें अपने अनमोल अंग तक सदा के लिए खोने पड़े। सड़क हादसों में लगातार वृद्धि शासन व प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बन चुकी है। इसे रोकने की कोशिश में हर वर्ष जागरूकता अभियान चलाया जाता है। एक बार फिर नवंबर माह यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने की तैयारी है।
शासन व प्रशासन स्तर से कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फिर भी सड़क हादसों की सूरत में विशेष बदलाव की उम्मीद तब तक बेमानी है, जब तक कि हर व्यक्ति जागरूक व सड़क हादसों को रोकने के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दिखाता। खासकर ऐसे वक्त में जब मौसम ठंड का शुरू हो चला है। घना कोहरा सुबह के वक्त सड़क पर पांव पसारने लगा है। ऐसे में हादसे से तभी बचा सकता है, जब हर व्यक्ति अपने दायित्व व कर्तव्य के प्रति समर्पित हो।
जिले में 17 ब्लैक स्पाट
रामपुर दोराहा, जीरो प्वाइंट, सिहोरा बाजे , गणेशघाट, हाथीपुर, ओल्ड टोल प्लाजा, नानपुर कुंदरकी जलालपुर, जटपुरा कोहिनूर तिराहा, जटपुरा, ताहरपुर डींगरपुर, महमूदपुर माफी डूंगरपुर,रामगंगा पुल,दलपतपुर चौराहा
ब्लैक स्पाट की तकनीकी खामियां हर हार में दूर करें
एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार का कहना है कि दुर्घटनाओं की संख्या, मृतकों की तादाद व घायलों की संख्या कम करने पर सड़क सुरक्षा समिति ने मंथन शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई को निर्देशित किया जा रहा है कि वह ब्लैक स्पाट की तकनीकी खामियां हर हार में दूर करें। ब्लैक स्पॉट की खाकी दूर करने के लिए बजट जारी हो चुका है। 15 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने की योजना है। नेक आदमी के विषय में समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों पर गाइडलाइन का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। दुर्घटनाओं में कमी के लिए रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्यवाही, शिक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन के लिए जागरूकता अभियान व त्वरित एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साहब का सीयूजी नंबर बोल रहा… स्विच ऑफ
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post