हाइलाइट्स
दुनिया में सबसे पहली कार मर्सिडीज बेंज 1886 में बनी थी. इसमें केवल 3 पहिए हैं.
दुनिया की दूसरी कार 1891 में पिजेट ने तैयार की थी.
दुनिया की तीसरी कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड थी. क्वाड्रिसाइकिल इस कार का नाम था.
हमारे देश की सड़कों पर अलग-अलग लुक और डिजाइन में कारें देखने को मिल जाती है. अधिकतर लोग गाड़ियों की पहचान भी इसकी डिजाइन से ही करते हैं. आज के समय में ज्यादातर कारें चार पहिए की होती है. क्या आपको पता है कि दुनिया की पहली कार कौन सी थी. इसमें कितने पहिए दिए गए थे इसके साथ ही इसकी लुक और डिजाइन कैसी थी. आज के समय में इस तरह की कारें बनती है या नहीं.
शुरुआती समय में दुनिया में ज्यादातर कारें तीन पहिए के साथ लॉन्च हुई थी. इसे चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल या फिर इलेक्ट्रिसिटी की नहीं बल्कि गैस की जरूरत पड़ती थी.
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी रॉयल एनफील्ड हिमालयन, जानें डिटेल
दुनिया की पहली कार
दुनिया की सबसे पहली कार 1886 में बनकर तैयार हुई थी. इसे बनाने वाली कंपनी आज भी कई स्पोर्ट्स और लग्जरी कारें बनाती है. दरअसल यह कोई और कंपनी नहीं बल्कि mercedes-benz है. दुनिया में पहली बार कार कंपनी के रूप में नाम पेटेंट करवाने वाली यह कंपनी थी.
फिर आई चार पहिए की कार
दुनिया की दूसरी कार बनाने वाली कंपनी पिजेट है. पहली बार चार पहियों की कार बनाने का श्रेय पिजेट को ही जाता है. ये कार 1891 में आई थी, उस समय बहुत सारी कंपनियां गाड़ी बनाने में अपना हाथ आजमा रही थीं. धीरे-धीरे इसकी साइज और बनावट में बदलाव देखने को मिला.
म्यूजियम में सजी है तीसरी कार
दुनिया की तीसरी कार बनाने वाली सबसे मशहूर कंपनी फोर्ड थी. आज भी इस कंपनी की बहुत सारी कारें सड़कों पर देखने को मिल जाती हैं. हर वर्ग के लोग इसे खरीद कर चला रहे हैं. ज्यादातर यह कंपनी मिड रेंज की कारें लॉन्च करती है. फोर्ड की पहली और दुनिया की तीसरी कारों की लिस्ट में शुमार क्वाड्रिसाइकिल आज भी म्यूजियम में देखने को मिल जाती है.
तब भी था रेनो का जादू
दुनिया की चौथी कार बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट है. आज भी यह कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में कार लॉन्च करती है. 1899 में इस कंपनी की पहली और दुनिया की चौथी कार बनकर तैयार हुई थी. कंपनी ने इसे एक प्रोटोटाइप के रूप में लोगों के बीच पेश किया था, लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ये दुनिया की चौथी कार बनाने वाली कंपनी है.
यह भी पढ़ें : Ertiga के बाद एक और धांसू 7 सीटर लाने की तैयारी में मारुति, इनोवा को सीधी टक्कर
दुनिया की पांचवीं कार
दुनिया के पांचवीं कार बनाने वाली कंपनी फिएट है. सन् 1900 में इसकी पहली कार बनकर तैयार हुई थी. लुक और डिजाइन की बात करें तो आज के समय में इस तरह की कुछ रिक्शा देखने को मिल जाती है. हालांकि रिक्शे में तीन पहिए होते हैं लेकिन चार पहिए दिए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:27 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post