– Advertisement –
- एक्सईएन और इंजीनियर के आपस में मेल नहीं खा रहे थे गड्ढा मुक्त सड़कों के आंकड़े
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया तो एक्शन के लिए तैयार रहें। दीनदयाल योजना के तहत क्या तैयारी है? बजट बढ़ा दिया जाएगा। इसको लेकर भी पीडब्ल्यूडी के आला अफसरों की प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण ने क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि बरनावा से बड़ौत जाने वाले मार्ग के 2 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। उसकी प्रोग्रेस क्या है? जब ये सवाल प्रमुख सचिव ने एक्सईएन बागपत से पूछा तो वह बगले झांकने लगे।
उन्होंने दो टूक कह दिया कि धरातल पर काम चाहिए। यदि काम नहीं कर सकते तो वैसे बताइए…। इस तरह से प्रमुख सचिव ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को खूब हड़काया और कहा कि धरातल पर काम नहीं करेंगे तो एक्शन के लिए तैयार रहिए। प्रमुख सचिव ने एक्सईएन बागपत से जब पूछा कि गड्ढा मुक्त कितना प्रतिशत हो गया है तो उन्होंने जवाब दिया कि 75 प्रतिशत सड़के गड्ढा मुक्त हो चुकी है। बागपत एक्सईएन की इस बात को सुनकर प्रमुख सचिव नाराज हो गए।
उन्होंने कहा कि चीफ इंजीनियर मेरठ के पास जो रिपोर्ट आपके इंजीनियरों ने भेजी है, उसमें 90 प्रतिशत गड्ढा मुक्त सड़कों को करने की बात की गई है। आंकड़े आपस में मैच नहीं खा रहे हैं। इसे क्या समझू मैं। क्या आंकड़ों का खेल खेला जा रहा हैं? आप कुछ बता रहे हैं और जूनियर इंजीनियर कुछ और रिपोर्ट भेज रहे हैं। कुछ तो गड़बड़ हैं। अब इसमें झूठ कौन बोल रहा हैं? यह आप खुद ही तय कर ले।
इसमें मैं कार्रवाई करुंगा। मुझे लगता है कि धरातल पर भी काम नहीं हुआ है। सिर्फ आंकड़ों का खेल चल रहा है। इसको लेकर प्रमुख सचिव नाराज हो गए, जिसके बाद बागपत के एक्सईएन अतुल कुमार बैकफुट पर आ गए, जिस तरह से बागपत के आंकड़ों में बाजीगरी का खेल गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर दर्शाया गया है, वैसे ही मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर समेत कई जनपदों की आंकड़ों में गड्ढे भर देंगे।
इस बात से खास प्रमुख सचिव नाराज हो गए। उन्होंने कह दिया कि आंकड़े मैच करने चाहिए। प्रमुख सचिव ने वीडियो कांप्रेसिंग पर पश्चिमी यूपी के तमाम जनपदों के अधिकारियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान कड़े तेवर में प्रमुख सचिव दिखाई दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एक तरह से सोमवार को सिर के बल खड़े दिखाई दिये।
प्रमुख सचिव ने नहीं लिया चाय-नाश्ता
दरअसल, प्रमुख सचिव चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी के आॅफिस में जिस समय विभाग के अधिकारियों की क्लास लगा रहे थे, तभी बीच में ही चाय नाश्ता मंगा लिया गया था, लेकिन प्रमुख सचिव ने नहीं तो चाय पी और नाश्ता भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि चाय नाश्ते की जरूरत नहीं मुझे काम की जरूरत है। सड़कों पर यदि गड्ढे नहीं भरे जाते हैं तो फिर मैं क्या करूंगा फिर आप जानते हैं? कहीं से भी शिकायत गड्ढों की आती है तो और सीधे कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव के दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी खौफ में दिखाई दिए।
मीडिया को पूछा और निकल लिये
अफसरों की क्लास लगाने के बाद दोपहर 3 बजे जैसे ही प्रमुख सचिव आॅफिस से बाहर निकले, तभी कहा कि मीडिया के लोग आये थे। उनसे बातचीत करेंगे। तभी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मीडिया के लोगों की तलाश करने लगे, लेकिन मीडिया के लोग इंतजार करने के बाद जा चुके थे। इसके बाद प्रमुख सचिव से किसी पत्रकार ने बात नहीं की तथा प्रमुख सचिव सर्किट हाउस लौट गए।
– Advertisement –
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post